हाजीपुर: वैशाली (Vaishali) जिले के पासवान चौक स्थिति भाजपा (BJP) के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के कार्यसमिति की बैठक के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह दोनों नेता अपने दम पर नहीं बल्कि अपने पिता के दम पर राजनीति कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:...तो क्या RCP सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए रखने के लिए JDU के संविधान में होगा संशोधन?
संजय जयसवाल ने कहा कि चिराग पासवान तब क्षेत्र में घूम रहे हैं, जब उनकी पार्टी में टूट हो गई. वह अपने चाचा और पार्टी के नेताओं की शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को यह बताना चाहिए कि उनमें क्या क्वालिटी है. वह नेता बनते फिरते हैं. दूसरी ओर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के माता-पिता बिहार के मुख्यमंत्री रहे और तेजस्वी यादव खुद बिहार के डिप्टी सीएम रहे, सड़क निर्माण मंत्री रहे. फिर भी अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में वो अपने माता पिता ने नाम पर राजनीति करते हैं और अपने आप को नेता बताते हैं.
ये भी पढ़ें:बोले वशिष्ठ नारायण सिंह- 'JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कोई प्रश्न अभी पार्टी के सामने नहीं'
वहीं इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद सिंह ने अपने संगठन के विकास पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.