पटनाः बिहार में आज आरजेडी के कई नेताओं के ठिकानों पर एक साथ सीबीआई की रेड (CBI Raids On RJD Leaders Residence In Bihar) पड़ी है. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी को फंसाती नहीं है, ये जो आज सीबीआई की रेड राजद एमएलसी सुनील सिंह के घर हो रही है, इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही सीबीआई से की थी. जब विधानसभा चुनाव के समय स्कार्पियो में पैसा पकड़ाया था.
ये भी पढ़ेंः RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला
नीतीश कुमार ने की थी इसकी शिकायतः संजय जायसवाल ने कहा कि ये मामला उसी समय का है, जब विधानसभा चुनाव के समय स्कार्पियो में पैसा पकड़ाया था और नीतीश कुमार ने इसकी शिकायत की थी. इसीलिए इसके बारे में वो कुछ नहीं कह सकते. ऐसे मामले पर बिजेपी का नाम अगर कोई लेता है तो वो ऊचित नहीं है. सारे मामले पहले के हैं और जिसने जैसा किया है. परिणाम तो मिलना है. आज जो छापे पड़ रहे है मेरे हिसाब से ये सारे कंप्लेन मुख्यमंत्री नीतीश जी का किया हुआ है.
"बीजेपी का इन सब मामलों से कहीं से कोई लेना देना नहीं है. विधानसभा चुनाव के दौरान राजद एमएलसी के स्कार्पियो में पैसा पकड़ाया था. जिसकी शिकायत सीएम ने की थी. बीजेपी किसी को फंसाती नहीं है. इसीलिए इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते"- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
वहीं, उन्होंने विधान सभाअध्यक्ष विजय सिन्हा को लेकर जदयू नेता महेश्वर हजारी के द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी महेश्वर हजारी ने कहा वो उचित नहीं है. उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों पर की गई टिप्पणी को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मीडिया जब सच्चाई कहती है तो ललन सिंह उसे दारूबाज बताते हैं, ये किस तरह का बयान ललन सिंह ने दिया है. जनता देख रही है कि ललन सिंह का व्यवहार कैसे परिवर्तित हो गया है और अब क्या से क्या बोलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, पटना में ED की टीम कर रही छापेमारी