ETV Bharat / state

Land For Job Scam: 'लूट के अपराध में परिवार शामिल होगा तो सजा भी भुगतनी ही पड़ेगी', लालू फैमिली पर संजय जायसवाल का हमला

लैंड फॉर जॉब स्कैम में फंसे लालू परिवार पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष ने जैसा किया है, वैसा भोग रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि लालू यादव ने एक बार नहीं दो-दो बार घोटाले किए हैं. पहले मुख्यमंत्री रहते चारा घोटाला किया और फिर रेल मंत्री रहते रेलवे में घोटाला किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 11:54 AM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लालू यादव ने ऐसा काम ही किया है कि उसका फल उन्हें अभी तक भोगना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोई परिवार लूट में शामिल होता है तो उसकी सजा उसे भी भुगतना पड़ता है. लालू यादव दो बार मुख्यमंत्री बने. उस समय 10 हजार करोड़ का चारा घोटाला किया था, उसको लेकर उन पर मुकदमा भी हुआ और सजा भी मिली. उसके बाद रेल मंत्री बने तो फिर घोटाला करने से बाज नहीं आए. फोर्थ ग्रेड कर्मचारी से 60 लाख का मकान ले लिया. लोगों से जमीन और मकान अपने नाम लिखवा लिया.

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: 'अगर लालू जी बेईमान होते तो BJP नेताओं के दुलारे होते.. फिर CBI-ED के छापे भी नहीं होते'- रोहिणी

'बेईमानी करने में लालू परिवार ने लिहाज नहीं किया': बीजेपी नेता ने कहा कि लालू परिवार इस मामले पर सहानुभूति कार्ड खेलने की कोशिश कर रहा है और जानबूझकर अनजान बन रहा है. आप समझ लें कि दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी में उनका 100 करोड़ से ऊपर का मकान है लेकिन लालू परिवार के लोग कहते हैं कि 4 लाख में हमने उसे खरीदा है.

'खुश हो रहे होंगे नीतीश कुमार': जांच एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि जब वह हमारे साथ थे, तब वह कहा करते थे कि लालू यादव पर जो मामला है, उसका जांच तेजी से क्यों नहीं हो रही है लेकिन आज देखिये किस तरह की बातें कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज तो नीतीश कुमार भी काफी खुश होंगे, क्योंकि अब उनको मार्च के बाद कुर्सी नहीं छोड़नी होगी. तेजस्वी अगर जेल गए तो वह मजे से सत्ता चलाएंगे.

"कोई परिवार अगर लूट के अपराध में शामिल होता है तो सजा में वह भी भागीदार होता है. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जो दिल्ली का सबसे पॉश इलाका है, वहां आपको कैसे 4 लाख में 4 मंजिला मकान कैसे मिला? जो लालू ने बोया है, उसे काट रहे हैं. वह आदतन अपराधी हैं. आज सबसे ज्यादा तो नीतीश कुमार ही खुश होंगे, क्योंकि आरजेडी उनको मार्च में कुर्सी से हटाने वाला था लेकिन अब वह मजे से सत्ता का सुख भोगेंगे"- डॉ. संजय जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लालू यादव ने ऐसा काम ही किया है कि उसका फल उन्हें अभी तक भोगना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोई परिवार लूट में शामिल होता है तो उसकी सजा उसे भी भुगतना पड़ता है. लालू यादव दो बार मुख्यमंत्री बने. उस समय 10 हजार करोड़ का चारा घोटाला किया था, उसको लेकर उन पर मुकदमा भी हुआ और सजा भी मिली. उसके बाद रेल मंत्री बने तो फिर घोटाला करने से बाज नहीं आए. फोर्थ ग्रेड कर्मचारी से 60 लाख का मकान ले लिया. लोगों से जमीन और मकान अपने नाम लिखवा लिया.

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: 'अगर लालू जी बेईमान होते तो BJP नेताओं के दुलारे होते.. फिर CBI-ED के छापे भी नहीं होते'- रोहिणी

'बेईमानी करने में लालू परिवार ने लिहाज नहीं किया': बीजेपी नेता ने कहा कि लालू परिवार इस मामले पर सहानुभूति कार्ड खेलने की कोशिश कर रहा है और जानबूझकर अनजान बन रहा है. आप समझ लें कि दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी में उनका 100 करोड़ से ऊपर का मकान है लेकिन लालू परिवार के लोग कहते हैं कि 4 लाख में हमने उसे खरीदा है.

'खुश हो रहे होंगे नीतीश कुमार': जांच एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि जब वह हमारे साथ थे, तब वह कहा करते थे कि लालू यादव पर जो मामला है, उसका जांच तेजी से क्यों नहीं हो रही है लेकिन आज देखिये किस तरह की बातें कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज तो नीतीश कुमार भी काफी खुश होंगे, क्योंकि अब उनको मार्च के बाद कुर्सी नहीं छोड़नी होगी. तेजस्वी अगर जेल गए तो वह मजे से सत्ता चलाएंगे.

"कोई परिवार अगर लूट के अपराध में शामिल होता है तो सजा में वह भी भागीदार होता है. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जो दिल्ली का सबसे पॉश इलाका है, वहां आपको कैसे 4 लाख में 4 मंजिला मकान कैसे मिला? जो लालू ने बोया है, उसे काट रहे हैं. वह आदतन अपराधी हैं. आज सबसे ज्यादा तो नीतीश कुमार ही खुश होंगे, क्योंकि आरजेडी उनको मार्च में कुर्सी से हटाने वाला था लेकिन अब वह मजे से सत्ता का सुख भोगेंगे"- डॉ. संजय जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.