पटना: पटना में पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की हत्या के बाद बीजेपी नेताओं में जमकर गुस्सा है. नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर कर निशाना साधा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीजेपी विधानसभा मार्च के दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार को 10 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है. बीजेपी के लगभग सभी विधायक और सांसद पीएमसीएच पहुंचे और मृतक के परिजनों ढांढस बंधाया.
ये भी पढ़ें: Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'
10 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मृतक के बेटे को गले लगा कर हर संभव सहयोग का वादा किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल से लेकर दाह संस्कार तक भाजपा परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे. अभी के समय दस लाख का आर्थिक मदद देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जहानाबाद में परिवार के साथ मुलाकात करेंगे. जिस प्रकार से आज भाजपा के प्रदर्शन में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार बिहार में भाजपा के लोगों की हत्या कराना चाहते हैं.
बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज: वहीं अश्विनी चौबे ने कहा कि इस बर्बर लाठीचार्ज में कई माननीय विधायकों और सांसदों को पुलिस ने बुरी तरह पीटा है. जिसमें भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. एक की मौत पीएमसीएच में हुई है जिनके परिजनों से वह मिलने पहुंचे हुए थे. एक जानकारी मिल रही है की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हुई है. इसी गांधी मैदान से जेपी आंदोलन की शुरुआत हुई थी. उस समय जो कुछ घटनाक्रम हुआ था उसी को दोहराने की साजिश हुई है. साजिश के तहत बर्बरता पूर्वक लाठी भांजी गई है. यह हत्यारी सरकार है. इस पर 302 का मुकदमा चलना चाहिए और वह मुकदमा करेंगे.
कार्यकर्ताओं का खून बहा है: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ है. इस बात को भाजपा कभी भूलेगी. एक कर्मठ नेता विजय सिंह की लाठीचार्ज में मौत हो गई है. वहीं जनार्दन सिंह सिग्रीवाल गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वे अस्पताल में एडमिट हैं. सैकड़ों कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं पटना के विभिन्न अस्पतालों में सरकारी और निजी में एडमिट है. जो हमारे कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों का खून बहा है. उनका खून बेकार नहीं जाएगा और बिहार की जनता इसका बदला लेकर रहेगी.
"भाजपा के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ है. इस बात को भाजपा कभी भूलेगी. कर्मठ नेता विजय सिंह की लाठीचार्ज में मौत हो गई है. कार्यकर्ताओं विधायकों और सांसदों का खून बहा है. उनका खून बेकार नहीं जाएगा." - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद