पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chowdhary) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें सीएम ने कहा था कि दंगा करने वाले लोगों की पहचान हो गई है. समय आने पर करवाई भी होगी. इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अब बीमार हो गए हैं. उनको इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा की दंगा किसने करवाया, सब उनको पता है. लेकिन कारवाई क्यों नहीं कर रहे हैं. जबकि वो खुद गृह मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- Politics On Bihar Violence 'नीतीश कुमार का शासन पर पकड़ नहीं, इस्तीफा दें और घर जाएं', बिहार हिंसा पर BJP
सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश पर हमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको सब पता है तो किसके आदेश का इंतजार कर रहे हैं. लोगों को समझा रहे हैं. जब उनसे बिहार नहीं संभल रहा है तो फिर कर क्या रहे हैं. हमलोग तो लगातार कह रहे हैं कि अब नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. अब उनकी कोई सुनता नहीं है और बीजेपी को लेकर कुछ से कुछ बोलते हैं. उनको तो बताना चाहिए की बिहारशरीफ में दंगा फैलाने को लेकर किस जदयू नेता की गिरफ्तारी हुई है.
जिम्मेवारी से बच रहे हैं मुख्यमंत्री: बीजेपी नेता ने कहा कि यह बात तो लोगों को बताना चाहिए कि किस दल के लोग बिहार शरीफ और सासाराम में उत्पात मचाए हुए हैं. इन सब बातों को लोगों को बताते नहीं हैं सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं, जिसका कोई प्रमाण भी नहीं है. सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा की मुख्यमंत्री कुछ करना नहीं चाहते हैं. खुद की जिम्मेवारी से बचने के लिए कुछ से कुछ बोल कर भाग जाना चाहते हैं. लेकिन जनता देख रही है.
"मुख्यमंत्री कुछ करना नहीं चाहते हैं. खुद की जिम्मेवारी से बचने के लिए कुछ से कुछ बोल कर भाग जाना चाहते हैं. लेकिन जनता देख रही है. सब जानती है. समय आने दीजिए. देखिए क्या होता है. जनता इस बार इनकी बोलती बंद करेगी."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
दंगाइयों को लटकाएंगे उल्टा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उल्टा लटकाने वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी भ्रष्टाचारी हैं और वो क्या अमित शाह के बयान को समझेंगे और क्या प्रतिक्रिया देंगे. अमित शाह ने जो कहा है ठीक है. दंगाइयों को हम उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे. इसमें गलती कहां है.