पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ कर दिया कि वह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह हमारे बच्चे हैं, अब उनको ही आगे बढ़ाना है. सीएम के इस बयान पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को यह हक किसने दिया है कि वह किसी को उत्तराधिकारी घोषित कर दें, यह हक तो जनता के पास है.
ये भी पढ़े: 'नीतीश के ही नहीं महागठबंधन के भी उत्तराधिकारी हैं तेजस्वी.. अगले चुनाव में वही चेहरा' : Bihar Congress
"नीतीश कुमार ने उत्तराधिकारी घोषित कर दिया कि ये बच्चा हमारा उत्तराधिकारी है. अरे ये क्या जनता ने तय कर दिया? नीतीश जी आपको किसने ये अधिकार दे दिया, जनता तय करेगी कि कौन बिहार का मुख्यमंत्री होगा"- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
नीतीश कुमार को किसी ने न्यौता दिया है क्या?': वहीं, भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि क्या कोई उनको न्यौता नहीं दे रहा है आने के लिए? उनको बुला कौन रहा है? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दोनों बार नीतीश कुमार ही बीजेपी को छोड़कर भागे थे. 2013 में प्रधानमंत्री बनने के लिए भागे थे, 2022 में भी वह खुद भागे हैं, बीजेपी ने उनको नहीं भगाया था.
उत्तराधिकारी को लेकर क्या बोले थे सीएम?: दरअसल, शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी के साथ जाने पर कोई बयान नहीं दिया था. मैं तो बिहार के विकास की बात कही थी. इसी दौरान सीएम ने तेजस्वी यादव की ओर मुड़कर उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा, 'अब हमको कुछ नहीं, अब हमलोग साथ में काम कर रहे हैं. ये बच्चा (तेजस्वी) हमलोगों के साथ. यही सबकुछ है. हम साथ मिलकर प्रदेश में अच्छा काम कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: 'नीतीश की बात दूध-भात.. उनको बुला कौन रहा है?' BJP के साथ नहीं जाने के CM के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार