पटना : पूरे बिहार में नवरात्र का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. शनिवार को नवरात्र के सातवें दिन अर्थात सप्तमी को सभी दुर्गा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इसके साथ ही पंडालों में माता के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नवरात्र के अवसर पर राजनीतिक जगत से जुड़े लोग भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना बड़े ही शिद्दत के साथ करते देखे गए. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी एक पंडाल का उद्घाटन करते और पूजा अर्चना करते दिखे.
ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023 : दवा, ड्राइफ्रूट्स, पान मसाला, मोर पंख और चूड़ा से बनाई मूर्ति, लोगों को सेहतमंद रहने का दे रहे संदेश
पूरे पटना में दिख रही नवरात्र की धूम : नौ दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा उत्सव की धूम पूरे पटना में दिखाई दे रही है. पटना के सभी पंडालों के पट सप्तमी पूजा के दिन पट को खोले जा चुके हैं. शनिवार कालरात्रि की पूजा की गई और पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालून में उमड़ने लगी है. इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी बोरिंग रोड स्थित पूजा पंडाल में मां दुर्गे की आरती की और पट खोला गया.
सम्राट चौधरी ने मांगी बिहार की खुशहाली : पंडाल में पूजा करने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मां दुर्गे की पूजा अर्चना पूरे बिहार के लोग बड़े ही श्रद्धा के साथ करते हैं. पार्टी के लोग भी मां दुर्गे की पूजा अर्चना बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ कर रहे हैं. यहां मैंने भी मां दुर्गे की आरती की है और बिहार वासियों के कल्याण के लिए मां दुर्गे से प्रार्थना की है. मां दुर्गे की कृपा सब पर बनी रहे और सब का कल्याण हो.
"मां दुर्गा की पूजा करने के बाद उनसे आग्रह किया कि बिहार समृद्ध हो, खुशहाल हो. देश आगे बढ़े. यही कामना की."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष