पटना: बिहार में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. आज दिल्ली से पटना पहुंचे जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने कहा कि वहां कुछ नहीं होने वाला है. इसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ललन सिंह को अपने मुख्यमंत्री पर ही जब भरोसा नहीं है, तो उनकी बातों पर क्या रिएक्ट करना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया. उस समय ललन सिंह जी कहां पर थे.
ये भी पढ़ेंः New Parliament House: 'पीएम मोदी कौन होते हैं उद्घाटन करने वाले', बोले ललन सिंह- इतिहास बदलना चाहती है BJP
ललन सिंह पर निशाना: सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लोग आदमी देख-देखकर नीति बनाते हैं. सोनिया गांधी किस हैसियत से छत्तीसगढ़ में जाकर वर्ष 2020 में वहां के विधानसभा का शिलान्यास किया था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है. नीतीश कुमार ने किस अधिकार से बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया था?ऐसे लोग बस अपने लिए नीति बनाते हैं दूसरों के लिए नहीं. ललन सिंह को कौन पूछ रहा? ये सभी लोग ढ़ोगी हैं और नीतीश कुमार की तो कोई राजनीतिक हैसियत ही नहीं है.
"ललन सिंह को अपने मुख्यमंत्री पर ही जब भरोसा नहीं है, तो उनकी बातों पर क्या रिएक्ट करना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्घाटन किया. उस समय ललन सिंह जी कहां पर थे. ऐसे लोग बस अपने लिए नीति बनाते हैं दूसरों के लिए नहीं. ललन सिंह को कौन पूछ रहा? ये सभी लोग ढ़ोगी हैं और नीतीश कुमार की तो कोई राजनीतिक हैसियत ही नहीं है" - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
केसी त्यागी पर भी किया पलटवार: सम्राट चौधरी ने कहा की जब नीतीश कुमार जी का कोई राजनीतिक हैसियत नहीं तो इन लोगों का क्या होगा? बता दें कि केसी त्यागी ने कहा था कि लोकसभा में 400 से ज्यादा सीट पर फाइट होगी और 2024 में बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेकेंगे. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने केसी त्यागी के बयान पर कहा कि वो अब बुजुर्ग हो गए हैं, पहले उन्हें धक्का मार के पार्टी से निकाल दिया गया था, अब फिर से प्रवक्ता बनाया है. बहुत बोलने की जरूरत नहीं है उन पर.