ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'हिम्मत है तो लालू यादव 24 घंटे के अंदर प्रदेश अध्यक्ष को बर्खास्त करें'- सम्राट चौधरी - जगदानंद सिंह को बर्खास्त करने की मांग

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के टीके वाले बयान को लेकर बिहार की सियासय गर्म है. बीजेपी के लोग उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू प्रसाद में अगर हिम्मत है तो अपने प्रदेश अध्यक्ष को बर्खास्त करके दिखाएं.

प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और लालू यादव
प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और लालू यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 1:44 PM IST

पटनाः बिहार में इन दिनों सनातन धर्म पर दिए गए स्ताधारी नेताओं के बयान पर बवाल मचा है. बीजेपी इसे लेकर सरकार और आरजेडी पर हमलावर है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल सनातन विरोधी है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सनातन को लेकर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद में अगर हिम्मत है तो अपने प्रदेश अध्यक्ष को 24 घण्टे में बर्खास्त करें.

ये भी पढ़ेंः Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म को खत्म करने के लिए इंडिया का गठबंधन, पटना में असम सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

"आरजेडी के लोग सनातन विरोधी हैं. लालू प्रसाद में अगर हिम्मत है तो अपने प्रदेश अध्यक्ष को 24 घण्टे में बर्खास्त करें. तब मैं समझूंगा कि वे सनातन के समर्थन में है"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

अमित शाह के दौरे को लेकर चल रही तैयारीः आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई है और बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अमित शाह के दौरे को लेकर नेताओं ने तैयारी का जायजा लिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को प्रवास यात्रा के तहत झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं, गृह मंत्री झंझारपुर से मिथिलांचल वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.

बीजेपी प्रदेश कमेटी के गठन को मंजूरी ः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रदेश कमेटी के गठन को मंजूरी दी दी है. प्रदेश इकाई पूरी तरह अस्तित्व में आ चुकी है और प्रदेश कमेटी के गठन के बाद पहली कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर विमर्श किया गया.

पटनाः बिहार में इन दिनों सनातन धर्म पर दिए गए स्ताधारी नेताओं के बयान पर बवाल मचा है. बीजेपी इसे लेकर सरकार और आरजेडी पर हमलावर है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल सनातन विरोधी है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सनातन को लेकर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद में अगर हिम्मत है तो अपने प्रदेश अध्यक्ष को 24 घण्टे में बर्खास्त करें.

ये भी पढ़ेंः Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म को खत्म करने के लिए इंडिया का गठबंधन, पटना में असम सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

"आरजेडी के लोग सनातन विरोधी हैं. लालू प्रसाद में अगर हिम्मत है तो अपने प्रदेश अध्यक्ष को 24 घण्टे में बर्खास्त करें. तब मैं समझूंगा कि वे सनातन के समर्थन में है"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

अमित शाह के दौरे को लेकर चल रही तैयारीः आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई है और बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अमित शाह के दौरे को लेकर नेताओं ने तैयारी का जायजा लिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को प्रवास यात्रा के तहत झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं, गृह मंत्री झंझारपुर से मिथिलांचल वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.

बीजेपी प्रदेश कमेटी के गठन को मंजूरी ः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रदेश कमेटी के गठन को मंजूरी दी दी है. प्रदेश इकाई पूरी तरह अस्तित्व में आ चुकी है और प्रदेश कमेटी के गठन के बाद पहली कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर विमर्श किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.