पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. जेडीयू की इस मांग पर बीजेपी की ओर से सधी हुई प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि सरकार अगर ऐसा प्रावधान अन्य राज्यों के लिए लाती है तो उसका लाभ बिहार को भी मिलेगा.
बीजेपी की ओर से मिला सकारात्मक जवाब
जेडीयू की ओर से विशेष राज्य की मांग एक बार फिर उठने लगी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक में इस मुद्दे को रखा है. नीतीश कुमार की इस मांग का बीजेपी ने सकारात्मक जवाब दिया है. बीजेपी ने कहा कि अगर प्रावधान में तब्दीली होती है, तो उसका लाभ बिहार को भी दिया जाएगा.
मोदी बिहार के विकास में दे रहे ध्यान
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिले इस बाबत सर्व सम्मत प्रस्ताव बिहार विधानमंडल से भेजा जा चुका है. लेकिन, रघुराम राजन कमेटी ने स्पेशल स्टेटस के प्रावधान को ही खारिज कर दिया है. बावजूद इसके अगर नियमों में बदलाव हुए और दूसरे राज्यों को शामिल किया गया, तो बिहार को भी सूची में शामिल किया जाएगा. बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. आर्थिक सहायता के मदद से बिहार का ख्याल रखा जा रहा है.