ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में तेजी से होगा विकास, जीत से लिए जनता का आभार' - Bihar assembly election results

बिहार महासमर 2020 के नतीजों में एनडीए के घटक दल में बीजेपी को 74 सीट, जेडीयू को 43, हम को 4 और वीआईपी को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

bihar assembly election 2020
bihar assembly election 2020
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:00 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीतों में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिली है. इसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बिहार की जनता का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रदेश की जनता को को इसके लिए बधाई दी है.

जनता ने सुशासन और विकास के आधार पर वोट दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर विश्वास किया है. यही वजह है कि एनडीए को अपार बहुमत मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास के कामों में और तेजी आएगी. -विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

'सभी घटक दलों ने दिया बेहतर योगदान'
विनोद शर्मा ने कहा कि बिहार की जनता की आकांक्षाओं पर सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने में जुटेगी. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव 2020 में सभी घटक दलों ने बेहतर योगदान दिया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सभी ने जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने की कोशिश की और जनता ने भी हमारा भरपूर साथ दिया.

विकास के काम में तेजी
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बताया कि जिस विश्वास और आशा के साथ जनता ने राजग पर भरोसा जताया है सरकार उनकी सभी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेगी. प्रदेश में चहुमुखी विकास के काम में तेजी आएगी. साथ ही आधारभूत सुविधाओं को पूरा करने का काम किया जाएगा.

सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आरजेडी
जनता से मिले समर्थन से एनडीए उत्साहित है. गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए जनता का लगातार आभार व्यक्त किया है. बता दें कि बिहार चुनाव के परिणाम में एनडीए ने 125 सीटों पर और महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर और जेडीयू 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर आई है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीतों में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिली है. इसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बिहार की जनता का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रदेश की जनता को को इसके लिए बधाई दी है.

जनता ने सुशासन और विकास के आधार पर वोट दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर विश्वास किया है. यही वजह है कि एनडीए को अपार बहुमत मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास के कामों में और तेजी आएगी. -विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

'सभी घटक दलों ने दिया बेहतर योगदान'
विनोद शर्मा ने कहा कि बिहार की जनता की आकांक्षाओं पर सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने में जुटेगी. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव 2020 में सभी घटक दलों ने बेहतर योगदान दिया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सभी ने जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने की कोशिश की और जनता ने भी हमारा भरपूर साथ दिया.

विकास के काम में तेजी
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बताया कि जिस विश्वास और आशा के साथ जनता ने राजग पर भरोसा जताया है सरकार उनकी सभी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेगी. प्रदेश में चहुमुखी विकास के काम में तेजी आएगी. साथ ही आधारभूत सुविधाओं को पूरा करने का काम किया जाएगा.

सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आरजेडी
जनता से मिले समर्थन से एनडीए उत्साहित है. गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए जनता का लगातार आभार व्यक्त किया है. बता दें कि बिहार चुनाव के परिणाम में एनडीए ने 125 सीटों पर और महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं बीजेपी 73 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर और जेडीयू 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.