ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव शिक्षक अभ्यर्थियों के बारे में नहीं अपने बारे में सोचें: बीजेपी

नियोजन की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ तेजस्वी यादव के खड़े होने पर बीजेपी ने सियासी हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव शिक्षक अभ्यर्थियों के बारे में नहीं अपने बारे में सोचें.

बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा
बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 2:39 PM IST

पटनाः शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर हजारों शिक्षक अभ्यर्थी लगातर आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शिक्षक अभ्यर्थियों को फिर से धरना स्थल पर ले गए. जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है की शिक्षा को लेकर हमारी सरकार गंभीर है. तेजस्वी अपनी शिक्षा के बारे में सोचें.

शिक्षक अभ्यर्थियों से मिले थे तेजस्वी
बता दें कि बुधवार देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईको पार्क पहुंचकर शिक्षक अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी. जिसके बाद वह अधिकारियों से बात कर उनके धरने को बाधित न करने को कहा था. वहीं, तेजस्वी यादव शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग धरना स्थल भी गए थे.

देखें रिपोर्ट

शिक्षा पर सरकार है गंभीर
तेजस्वी पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा शिक्षा के मुद्दे पर हमारी सरकार पहले से गंभीर है. मुख्यमंत्री खुद इस मामले को देख रहे हैं. शिक्षकों का वेतनमान हो या अन्य सुविधाएं लगातर हमारी सरकार ने बढ़ाया है. जो अपने राज में बिहार में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिए थे वो शिक्षकों की आवाज बनना चाहते हैं. वह कितने पढ़े-लिखे हैं. उन्हें कितनी जानकारी यह शिक्षक अभ्यर्थी बखूबी जानते हैं.

ये भी पढ़ें- पटना में TET अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, शिक्षक नियोजन की कर रहे थे मांग
जल्द शुरू होगी नियोजन प्रक्रिया
जल्द ही बिहार में फिर से शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. कोरोना को लेकर बहाली प्रक्रिया में देरी हुई है. क्योंकि ये बीमारी पूरे विश्व को प्रभावित की है. लेकिन फिर भी सरकार शिक्षकों के लिए सोच रही है. जल्द ही नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षक अभ्यर्थी विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाले है. इस पर राजनीति नही होनी चाहिए मामला शिक्षा का है, सरकार जरूर जल्द इसे करेगी.

पटनाः शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर हजारों शिक्षक अभ्यर्थी लगातर आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शिक्षक अभ्यर्थियों को फिर से धरना स्थल पर ले गए. जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है की शिक्षा को लेकर हमारी सरकार गंभीर है. तेजस्वी अपनी शिक्षा के बारे में सोचें.

शिक्षक अभ्यर्थियों से मिले थे तेजस्वी
बता दें कि बुधवार देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईको पार्क पहुंचकर शिक्षक अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी. जिसके बाद वह अधिकारियों से बात कर उनके धरने को बाधित न करने को कहा था. वहीं, तेजस्वी यादव शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग धरना स्थल भी गए थे.

देखें रिपोर्ट

शिक्षा पर सरकार है गंभीर
तेजस्वी पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा शिक्षा के मुद्दे पर हमारी सरकार पहले से गंभीर है. मुख्यमंत्री खुद इस मामले को देख रहे हैं. शिक्षकों का वेतनमान हो या अन्य सुविधाएं लगातर हमारी सरकार ने बढ़ाया है. जो अपने राज में बिहार में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिए थे वो शिक्षकों की आवाज बनना चाहते हैं. वह कितने पढ़े-लिखे हैं. उन्हें कितनी जानकारी यह शिक्षक अभ्यर्थी बखूबी जानते हैं.

ये भी पढ़ें- पटना में TET अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, शिक्षक नियोजन की कर रहे थे मांग
जल्द शुरू होगी नियोजन प्रक्रिया
जल्द ही बिहार में फिर से शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. कोरोना को लेकर बहाली प्रक्रिया में देरी हुई है. क्योंकि ये बीमारी पूरे विश्व को प्रभावित की है. लेकिन फिर भी सरकार शिक्षकों के लिए सोच रही है. जल्द ही नियोजन प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षक अभ्यर्थी विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाले है. इस पर राजनीति नही होनी चाहिए मामला शिक्षा का है, सरकार जरूर जल्द इसे करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.