ETV Bharat / state

'चुनाव प्रचार नहीं, परिवार के झगड़े सुलझाने बिहार आ रहे हैं लालू'

बिहार में उपचुनाव से ठीक पहले लालू परिवार में छिड़ी सियासी लड़ाई पर एनडीए के लोग खूब चुटकी ले रहा हैं. तेजप्रताप यादव को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तो चल ही रही थी. अब लालू के बिहार आने को लेकर भी बीजेपी नेता निशाना साध रहे हैं.....

लालू यादव
लालू यादव
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:18 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सयासी मैदान तैयार है. दशहरा के बाद सभी पार्टियां चुनाव प्रचार (Election Campaign) में जुट जाएंगी. राजद प्रत्याशियों के लिए लालू यादव खुद चुनाव प्रचार कर सकते हैं. उनके 20 अक्टूबर तक पटना आने और चुनावी सभा करने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः तेजप्रताप ने पकड़ी 'अलग राह', तारापुर और कुशेश्वरस्थान में RJD की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

लालू यादव के बिहार आने की खबर को लेकर एनडीए ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि लालू दरअसल अपने दोनों बेटों के बीच हुए झगड़े को सुलझाने आ रहे हैं ना कि चुनाव प्रचार करने. भाजपा नेता ने दावा किया कि इस लड़ाई के बीच एनडीए को एक बार फिर जीत हासिल होगी.

देखें वीडियो

'लालू यादव तो पहले भी चुनाव प्रचार करते थे. तब 22 सीटों पर सिमट गया था राजद. अब तो राजद कांग्रेस में आपस में ही लड़ाई चल रही है. इस बार एनडीए प्रत्याशी पिछली बार से ज्यादा मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे'- विनोद शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

वहीं, राजद नेता शक्ति यादव दोनों सीटों पर एकतरफा जीत का दावा कर रहे हैं. लालू यादव दशहरा के बाद 20 अक्टूबर तक पटना आ सकते हैं. हालांकि राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अभी तारीख तय नहीं है. क्योंकि डॉक्टर जब इजाजत देंगे तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना आएंगे.

बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल जमानत पर हैं. उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. जिसे लेकर वह दिल्ली में अपनी बेटी सांसद मीसा भारती के आवास पर डॉक्टरों की देखरेख में हैं.

ये भी पढ़ेंः 'मुसलमानों को याद है शहाबुद्दीन... लालू यादव के बिहार आने से अल्पसंख्यक वोट पर नहीं पड़ेगा कोई असर'

इधर पटना स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर उनके लिए ग्राउंड फ्लोर पर एक विशेष कमरा तैयार हो रहा है. जिसमें तमाम मेडिकल सुविधाएं भी होंगी ताकि जरूरत पड़ने पर लालू यादव को आसानी से और तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सके. पार्टी सूत्रों के मुताबिक तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लालू यादव खुद चुनाव प्रचार करेंगे. लालू यादव ने पिछले दिनों पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भी कहा था कि अगर तबीयत ठीक रही तो वह खुद चुनाव प्रचार के लिए आएंगे.

वहीं, बिहार में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले आरजेडी में घमासान मचा हुआ है. राजद की तरफ से 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई. लेकिन तेज प्रताप यादव को स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी ने कोई जगह नहीं दी है. पार्टी द्वारा अपनी महत्व को कम होते देख तेज प्रताप यादव अब अपने ही दल पर हमलावर हैं. तेज प्रताप ने ट्वीट कर सीधा तेजस्वी यादव पर ही निशाना साधा है. इस ट्वीट को लेकर विपक्ष अब तेजस्वी यादव पर ही निशाना साधने में लगा हुआ है. अब लालू यादव के बिहार आने को लेकर भी सत्ताधारी नेता लालू पर निशाना साध रहे हैं.

पटनाः बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सयासी मैदान तैयार है. दशहरा के बाद सभी पार्टियां चुनाव प्रचार (Election Campaign) में जुट जाएंगी. राजद प्रत्याशियों के लिए लालू यादव खुद चुनाव प्रचार कर सकते हैं. उनके 20 अक्टूबर तक पटना आने और चुनावी सभा करने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः तेजप्रताप ने पकड़ी 'अलग राह', तारापुर और कुशेश्वरस्थान में RJD की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

लालू यादव के बिहार आने की खबर को लेकर एनडीए ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि लालू दरअसल अपने दोनों बेटों के बीच हुए झगड़े को सुलझाने आ रहे हैं ना कि चुनाव प्रचार करने. भाजपा नेता ने दावा किया कि इस लड़ाई के बीच एनडीए को एक बार फिर जीत हासिल होगी.

देखें वीडियो

'लालू यादव तो पहले भी चुनाव प्रचार करते थे. तब 22 सीटों पर सिमट गया था राजद. अब तो राजद कांग्रेस में आपस में ही लड़ाई चल रही है. इस बार एनडीए प्रत्याशी पिछली बार से ज्यादा मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे'- विनोद शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

वहीं, राजद नेता शक्ति यादव दोनों सीटों पर एकतरफा जीत का दावा कर रहे हैं. लालू यादव दशहरा के बाद 20 अक्टूबर तक पटना आ सकते हैं. हालांकि राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अभी तारीख तय नहीं है. क्योंकि डॉक्टर जब इजाजत देंगे तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना आएंगे.

बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल जमानत पर हैं. उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. जिसे लेकर वह दिल्ली में अपनी बेटी सांसद मीसा भारती के आवास पर डॉक्टरों की देखरेख में हैं.

ये भी पढ़ेंः 'मुसलमानों को याद है शहाबुद्दीन... लालू यादव के बिहार आने से अल्पसंख्यक वोट पर नहीं पड़ेगा कोई असर'

इधर पटना स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर उनके लिए ग्राउंड फ्लोर पर एक विशेष कमरा तैयार हो रहा है. जिसमें तमाम मेडिकल सुविधाएं भी होंगी ताकि जरूरत पड़ने पर लालू यादव को आसानी से और तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सके. पार्टी सूत्रों के मुताबिक तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लालू यादव खुद चुनाव प्रचार करेंगे. लालू यादव ने पिछले दिनों पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भी कहा था कि अगर तबीयत ठीक रही तो वह खुद चुनाव प्रचार के लिए आएंगे.

वहीं, बिहार में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले आरजेडी में घमासान मचा हुआ है. राजद की तरफ से 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई. लेकिन तेज प्रताप यादव को स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी ने कोई जगह नहीं दी है. पार्टी द्वारा अपनी महत्व को कम होते देख तेज प्रताप यादव अब अपने ही दल पर हमलावर हैं. तेज प्रताप ने ट्वीट कर सीधा तेजस्वी यादव पर ही निशाना साधा है. इस ट्वीट को लेकर विपक्ष अब तेजस्वी यादव पर ही निशाना साधने में लगा हुआ है. अब लालू यादव के बिहार आने को लेकर भी सत्ताधारी नेता लालू पर निशाना साध रहे हैं.

Last Updated : Oct 9, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.