पटना: अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से बयानबाजी तेज है. बीजेपी ने आरजेडी को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद आरजेडी का हौसला पस्त हो गया है. पार्टी ने आत्मविश्वास खो दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि विपक्ष की हालत बहुत खराब है. कल तक जो लोग पार्टी में नो-एंट्री का नारा देते थे. आज वो लोग टू-लेट का बोर्ड लगाकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे कुछ होने वाला नहीं है. जिस तरह लोकसभा में महागठबंधन की महापराजय हुई उसी तरह विधानसभा में भी हार होगी.
यह भी पढ़ें: CM की मानव श्रृंखला पर विपक्ष हमलावर, कहा- दिखावे से पहले जमीनी हकीकत तो बता दीजिए
'विपक्ष को मिल चुकी है हार की आहट'
संजय टाइगर ने कहा है कि विपक्ष ने नेताओं को पहले ही हार की आहट मिल गई है. इसीलिए वो निराश-हताश होकर बिना मुद्दे के बयानबाजी करते रहते हैं. आगामी चुनाव में भी एनडीए की जीत तय है. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए और ज्यादा मजबूत हुआ है. साथ ही संजय टाइगर ने यह भी कहा है कि आरजेडी की डूबती नाव से जल्द नेता और कार्यकर्ता बाहर हो जाएंगे. सभी को पता है कि आरजेडी का आस्तित्व जल्द खत्म हो जाएगा.