पटनाः राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान भी सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर सियासी बयानबाजी भी जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा अपने सरकारी आवास में खोले गए कोविड सेंटर को लेकर अब बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने भी तंज कसा है.
बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा कि आरएसएस और मेडिकल सेल बीजेपी से सीख लेकर उन्होंने एक कोविड सेंटर खोल लिया उसके लिए धन्यवाद. लेकिन अपने फायदे के लिए उसका इतना प्रचार क्यों कर रहे हैं.
'आरएसएस ने तो हजारों कोविड सेंटर खोला है. लेकिन उसका कहीं प्रचार नहीं कर रहा है. आप एक कोविड सेंटर खोल कर उसका मेवा पाना चाहते हैं. ये गलत बात है. आप अपनी देखरेख में निस्वार्थ भाव से इस काम को अंजाम दें'- डॉक्टर रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने नीतीश सरकार को फिर घेरा, कहा- सरकार ना काम कर रही हैं, न करने दे रही हैं
'गांव में हो रही कोरोना जांच'
रामसागर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भारत सरकार ने जो गाइडलाइन बनाई है उससे संक्रमण रुकेगा. कहीं ना कहीं तीसरी लहर को भी देखकर सरकार ने योजना बनाई है. ग्रामीण इलाके में आशाकर्मी ,आंगनबाड़ी सेविका सहित ग्रामीण चिकित्सक की मदद से घर-घर जाकर कोरोना टेस्टिंग शुरू की गई है और इसका फायदा लोगों को मिलेगा.