पटना: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीसरा बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है. जिसको लेकर बिहार में सियासी दलों में चर्चा चल रही है. विपक्ष का कहना है कि बिहार को केंद्रीय बजट से कोई उम्मीद नहीं है. वहीं भाजपा ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है और कहा है कि केंद्रीय बजट से बिहार को काफी उम्मीदें हैं विशेष रूप से बिहार के किसानों और युवाओं की उम्मीदें इस बजट से पूरी होंगी.
बजट से उम्मीद
1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष का केंद्रीय बजट बिहार के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आएगा. बिहार के युवाओं, किसानों और सभी तबके के लोगों के लिए केंद्रीय बजट में कुछ न कुछ जरूर होगा.
ये भी पढ़ें- आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार कोल्ड स्टोरेज और खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
इटैलियन चश्मे से देख रहा विपक्ष
विपक्ष पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष हर बात को इटैलियन चश्मे से देखना बंद करे. क्योंकि अपने समय में उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.