पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हालांकि एनडीए के नेता बिहार चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी नेता विश्वास जता रहे हैं कि एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनेगी.
"दूसरे चरण में जिस तरह से मतदान हुआ है. इससे साफ हो चुका है कि बिहार की जनता ने एनडीए में विश्वास जताया है. जनता विकास के नाम पर वोटिंग की है. एनडीए ने लगातार बिहार में विकास का काम किया है."- राजीव प्रताप रूडी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
इसके अलाव राजीव प्रताप रूडी ने झाखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है.
"जिस तरह से हेमंत सोरेन बयान दे रहे हैं. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. झारखंड की जनता अगर उन्हें झेल रही है तो यह बहुत ही दुखद बात है. हेमंत सोरेन का दिमाग खराब हो गया है."- राजीव प्रताप रूडी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
महागठबंधन पर आरोप
इस मौके पर राजीव प्रताप रूडी ने महागठबंधन पर भी तंज कसा और साफ-साफ कहा कि महागठबंधन के लोग बिना मुद्दे की बात बिहार में करना चाहते हैं. जबकि हमारी सरकार लगातार बिहार में लोगों को रोजगार दिया है. इस बार भी सरकार बनने के बाद लोगों के रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
तीन चरणों में मतदान
बता दें कि बिहार महासमर 2020 के दो चरणों का चुनाव हो गया है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो गया. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को हो गया. तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.