पटना: तेजस्वी यादव के मुजफ्फरपुर दौरे पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अब जाकर चमकी बुखार याद आया है और वह मुजफ्फरपुर गए हैं. वहां की जनता उनसे सवाल करेगी कि वो इतने दिनों तक कहां थे. उनका यह दौरा निश्चित तौर पर हास्यास्पद है.
'तेजस्वी का दौरा हास्यास्पद'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि पूरा बिहार जब भीषण बाढ़ की चपेट में था और मुजफ्फरपुर में बच्चे चमकी बुखार से मर रहे थे, तब तेजस्वी दिल्ली के फाइव स्टार होटल में आराम फरमा रहे थे. इतने महीने बीत जाने के बाद उनका मुजफ्फरपुर का दौरा करना एक मजाक ही है.
तेज प्रताप को नीचा दिखाने की कोशिश-BJP
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जनता को सब पता है कि किस पार्टी में क्या अनबन चल रही है. तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के लिए क्या किया है यह सबको पता है. उन्होंने तेज प्रताप को नीचा दिखाने की कोशिश की है. साथ ही कई बड़े नेताओं को किनारे भी किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी को उनकी पार्टी के लोग ही उन्हें नेता नहीं मान रहे हैं.
-
महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/szxrTIN9y9
">महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/szxrTIN9y9महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/szxrTIN9y9
RJD का बंटाधार तय
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह से राजनीति में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, उससे पार्टी का बंटाधार तय है. आगे आने वाले चुनाव में आरजेडी की लुटिया डूबनी तय है.