पटना: बीजेपी एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमलावर हुई है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि जमीन पर वे कभी दिखाई नहीं देते हैं.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राज्य की जनता तेजस्वी यादव को नकार चुकी है. प्रदेश में जब आपदा की आई तब वो गायब थे. उन्होंने कहा कि जनता उनसे इसका जवाब चाहती है. तेजस्वी यादव सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं.
प्रेम रंजन पटेल का तेजस्वी पर आरोप
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुआ कहा कि ये निकम्मे लोग हैं. जनता अब ऐसे लोगों का साथ नहीं देगी. उन्होंने कहा कि जब पटना में हर जगह पानी-पानी हो गया था तब तेजस्वी यादव कहीं भी नहीं दिखें. लेकिन, सरकार पर आरोप लगाना और मीडिया के जरिए लोगों को भ्रमित करने के लिए सामने नजर आते हैं.