पटना: बिहार में लगातार अरूणाचल की घटना के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों को लेकर राजद हमलावर है. राजद के हर वार पर एनडीए का पलटवार भी जारी है. बीजेपी प्रवक्ता अज़फर शम्सी ने आरेजडी पर हमला किया है और कहा है कि बीजेपी विचारधारा की पार्टी है. इसमें कभी टूट नहीं हो सकती है.
'भारतीय जनता पार्टी में टूट कभी नहीं होती है. किसी भी मुगालते में महागठबंधन नहीं रहे, वे अपने कुनबे को संभाले.ये सब बोगस बातें हैं. बीजेपी विचारधारा की पार्टी है. महागठबंधन येन केन प्रकारेण सत्ता में झपटा मारकर बैठना चाहती है , लेकिन जनता ने डेवलपमेंट को स्वीकारा है.'- अज़फर शम्सी, बीजेपी प्रवक्ता
'एनडीए में कभी भी नहीं हो सकती टूट'
एक तरफ आरजेडी, बीजेपी और जेडीयू पर हमलावर है. तो वहीं बीजेपी और जेडीयू इस हमले पर लगातार पलटवार कर रहा है. महागठबंधन और एनडीए एक दूसरे पर हमला करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. साथ ही खुलकर एक दूसरे पर बयानों की बौछार कर रहे हैं.
'कोरोना वैक्सीन पर भी राजनीति'
अज़फर शम्सी ने कहा कि आज कोरोना का वैक्सीन आया है तो विपक्ष इसपर भी राजनीति कर रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि जनता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के साथ है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन आरोप प्रत्यारोपों पर आखिर कब तक विराम लग पाता है.