ETV Bharat / state

'JDU का सतर्कता और जागरूकता मार्च महज ढकोसला', BJP प्रवक्ता का हमला - ईटीवी भारत न्यूज

भारतीय जनता पार्टी ने जेडीयू के सतर्कता और जागरूकता मार्च पर बड़ा हमला किया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि जेडीयू का सतर्कता और जागरूकता अभियान एक ढकोसला है. वास्तव में बिहार की जनता को नीतीश कुमार से सतर्क रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है.

bjp
bjp
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:03 PM IST

पटना: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड के विरोध मार्च पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP Spokesperson Nikhil Anand) ने जेडीयू के प्रदर्शन को ढकोसला करार दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को सबसे अधिक सीएम नीतीश कुमार से सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने आजीवन पिठईयां-कन्हईयां चढ़कर राजनीति की है. वह देश के सबसे बड़े राजनीतिक धोखेबाज व्यक्ति हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार के खिलाफ JDU का 'हल्ला बोल', ललन सिंह की अगुवाई में निकाला विरोध मार्च

एनडीए से जीते जेडीयू सांसद विधायक राजद गठबंधन के हैं खिलाफ: निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार को देश की जनता मिस्टर यूटर्न महाराज के नाम से जानती है. एनडीए से जीते जेडीयू के सांसद विधायक राजद गठबंधन के खिलाफ हैं. राजद के खिलाफ चुनाव लड़कर जीते जेडीयू के लोग परेशान हैं. जेडीयू नेताओं में विक्षोभ है जो इधर-उधर जगह तलाशने में लगे हैं.

"नीतीश जी को देश की जनता मिस्टर यूटर्न महाराज के नाम से जानती है. नीतीश जी रिटायर होंगे और जल्द ही आश्रम में जाएंगे. नीतीश जी के सिपहसलार ललन सिंह भी उनके सेवा- सत्कार के लिए आश्रम में जाएंगे." - निखिल आनंद, प्रवक्ता, भाजपा

जेडीयू बोली- महंगाई-बेरोजगारी पर चर्चा होः इसस पहले विरोध मार्च के दौरान जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि हमलोग सतर्क करने के लिए और जागरूक करने के लिए मार्च निकाल रहे हैं. कुछ कनफुकबा लोग हैं, वह बुनियादी मुद्दों पर चर्चा करना नहीं चाहते हैं. गाय, गोबर, मांस इनका मुद्दा है, लेकिन हमलोग महंगाई, बेरोजगारी और मानव विकास के मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. हमलोग लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ये लोग सामाजिक सद्भाव और संप्रदायिक माहौल खराब कर सकते हैं.

पटना: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड के विरोध मार्च पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP Spokesperson Nikhil Anand) ने जेडीयू के प्रदर्शन को ढकोसला करार दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को सबसे अधिक सीएम नीतीश कुमार से सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने आजीवन पिठईयां-कन्हईयां चढ़कर राजनीति की है. वह देश के सबसे बड़े राजनीतिक धोखेबाज व्यक्ति हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार के खिलाफ JDU का 'हल्ला बोल', ललन सिंह की अगुवाई में निकाला विरोध मार्च

एनडीए से जीते जेडीयू सांसद विधायक राजद गठबंधन के हैं खिलाफ: निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार को देश की जनता मिस्टर यूटर्न महाराज के नाम से जानती है. एनडीए से जीते जेडीयू के सांसद विधायक राजद गठबंधन के खिलाफ हैं. राजद के खिलाफ चुनाव लड़कर जीते जेडीयू के लोग परेशान हैं. जेडीयू नेताओं में विक्षोभ है जो इधर-उधर जगह तलाशने में लगे हैं.

"नीतीश जी को देश की जनता मिस्टर यूटर्न महाराज के नाम से जानती है. नीतीश जी रिटायर होंगे और जल्द ही आश्रम में जाएंगे. नीतीश जी के सिपहसलार ललन सिंह भी उनके सेवा- सत्कार के लिए आश्रम में जाएंगे." - निखिल आनंद, प्रवक्ता, भाजपा

जेडीयू बोली- महंगाई-बेरोजगारी पर चर्चा होः इसस पहले विरोध मार्च के दौरान जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि हमलोग सतर्क करने के लिए और जागरूक करने के लिए मार्च निकाल रहे हैं. कुछ कनफुकबा लोग हैं, वह बुनियादी मुद्दों पर चर्चा करना नहीं चाहते हैं. गाय, गोबर, मांस इनका मुद्दा है, लेकिन हमलोग महंगाई, बेरोजगारी और मानव विकास के मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. हमलोग लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ये लोग सामाजिक सद्भाव और संप्रदायिक माहौल खराब कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 27, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.