ETV Bharat / state

Atiq Ahmad Murder: 'जो दोषी होगा, उसे कानून सजा देगा'-BJP - BJP Spokesperson Arvind Singh

राजधानी पटना में बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ यादव की गोली मारकर हत्या मामले में कहा है कि जो भी इस हत्या का दोषी होगा. उसे कानून सजा देगी. उन्होंने कहा कि वहां पर राम राज्य है. पुलिस जांच पड़ताल कर सही के साथ सही और गलत के साथ गलत करेगी. इस मामले में जो भी गुनहगार होंगे. उसे उसके जगह पर भेजा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 12:24 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह

पटना: शनिवार देर रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. कई राजनीतिक पार्टी ने यूपी सरकार पर हमला करना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं. वहां किसी भी तरह के डर और भय का माहौल नहीं है. जो भी दोषी लोग हैं.

ये भी पढे़ं- अतीक-अशरफ हत्या: UP में हाई अलर्ट, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, धारा-144 लागू, जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित

कानून देगी सजा: बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में जांच करवा रहे हैं. वे कभी भी लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े नहीं होने देंगे. जो भी दोषी होगा उसे सजा दिया जाएगा. वहां पर राम राज्य है. सही के साथ सही और गलत के साथ गलत करेंगे. इस मामले में जो भी गुनहगार होंगे, उसे उसके जगह पर भेजा जाएगा. वहां पर स्थिति सामान्य है.

शनिवार की रात अतीक और अशरफ की हत्या: प्रयागराज में दो आरोपियों को मेडिकल जांच करवाने के लिए लेकर पुलिस सुरक्षा में लेकर जाया जा रहा था. तभी कुछ व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या पर राजनीति भी शुरू हो गई. सभी विपक्षी दल उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहे हैं. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि वहां माफिया का राज है. पूरे यूपी में डर और भय का माहौल बना हुआ है.

कई आपराधिक मामले दर्ज: बता दें कि अतीक और उसके परिवार पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी और माफिया अतीक अहमद राजनीति में भी सक्रिय रहे. वहीं अतीक अहमद के भाई अशरफ पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. कुछ दिनों पहले ही यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे और शूटर का इनकाउंटर कर दिया था.

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह

पटना: शनिवार देर रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. कई राजनीतिक पार्टी ने यूपी सरकार पर हमला करना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं. वहां किसी भी तरह के डर और भय का माहौल नहीं है. जो भी दोषी लोग हैं.

ये भी पढे़ं- अतीक-अशरफ हत्या: UP में हाई अलर्ट, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, धारा-144 लागू, जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित

कानून देगी सजा: बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में जांच करवा रहे हैं. वे कभी भी लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े नहीं होने देंगे. जो भी दोषी होगा उसे सजा दिया जाएगा. वहां पर राम राज्य है. सही के साथ सही और गलत के साथ गलत करेंगे. इस मामले में जो भी गुनहगार होंगे, उसे उसके जगह पर भेजा जाएगा. वहां पर स्थिति सामान्य है.

शनिवार की रात अतीक और अशरफ की हत्या: प्रयागराज में दो आरोपियों को मेडिकल जांच करवाने के लिए लेकर पुलिस सुरक्षा में लेकर जाया जा रहा था. तभी कुछ व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या पर राजनीति भी शुरू हो गई. सभी विपक्षी दल उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहे हैं. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि वहां माफिया का राज है. पूरे यूपी में डर और भय का माहौल बना हुआ है.

कई आपराधिक मामले दर्ज: बता दें कि अतीक और उसके परिवार पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी और माफिया अतीक अहमद राजनीति में भी सक्रिय रहे. वहीं अतीक अहमद के भाई अशरफ पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. कुछ दिनों पहले ही यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे और शूटर का इनकाउंटर कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.