ETV Bharat / state

Bihar Politics: बोली BJP- '12 अप्रैल को पटना कोर्ट में बताना होगा कि मोदी सरनेम से परेशानी क्यों?' - Summons to Rahul Gandhi by Patna MP MLA Court

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को लेकर जो कुछ राहुल गांधी ने बयान दिया है. उस मामले में पटना एमपी एमएलए कोर्ट में भी आना पड़ेगा. कोर्ट के आदेश पर 12 अप्रैल को राहुल गांधी कोर्ट में बताए कि मोदी सरनेम से उन्हें परेशानी क्यों हैं. पढे़ं पूरी खबर...

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 2:29 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार

पटना: पटना के एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को समन (Summon to Rahul Gandhi) जारी किया गया है. 12 अप्रैल को यहां सशरीर उपस्थित होने के लिए कहा गया है. यह पूरा मामला मोदी सरनेम से जुड़ा हुआ है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने उस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. उसी मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने 12 अप्रैल को उपस्थित होने को कहा है.

ये भी पढें- 'फेविकोल कंपनी वाले को सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें'

एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी: इस पूरे मामले पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी ने जो भी किया है. उसका फल उन्हें भोगना ही पड़ेगा. उन्होंने पूरे देश के अति पिछड़ा समाज को गाली देने का काम किया है. मोदी सरनेम को लेकर जो बात उन्होंने कहा था. उसके लिए सुशील कुमार मोदी ने मुकदमा दर्ज किया था. इसी मामले में उन्हें कोर्ट में आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश में अति पिछड़ा समाज अब समझ चुका है कि किस तरह से राहुल गांधी उनका अपमान किए हैं. यही कारण है कि न्यायालय भी अब राहुल गांधी पर एक्शन ले रही है. क्योंकि जाति की राजनीति करने वाले लोग कभी भी न्यायालय से बचते नहीं हैं. उन्हें पटना में भी एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होना है.


क्यों राहुल देखते हैं हेय दृष्टि से: बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी जब पटना कोर्ट में आए. तब यहां के लोगों को बताएं कि आखिर किस तरह से उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर बयानबाजी किया था. किस तरह से गुजरात के सूरत कोर्ट ने उन पर कार्रवाई की गई है. यह पूरे समाज के सभी वर्गों की यही जिज्ञासा है कि आखिर राहुल गांधी क्यों अति पिछड़ा समाज का विरोध करते हैं. वे क्यों अति पिछड़ा समाज के लोगों को इतना हेय दृष्टि से देखने का काम करते हैं. जाति और धर्म के नाम पर जिस तरह की राजनीति कांग्रेस के नेता करते हैं. वह अब देश की जनता समझ चुकी है. इसका जवाब भी देश की जनता उन्हें वोट के माध्यम जवाब देगी. कांग्रेस के बड़े नेता भी नहीं संभल रहे हैं. जिस तरह की स्थिति इस बार बनी है. उससे निश्चित तौर पर अति पिछड़ा समाज राहुल गांधी को अपने वोट के माध्यम से जवाब देने का काम करेगी.

"राहुल गांधी ने जो भी किया है. उसका फल उन्हें भोगना ही पड़ेगा. उन्होंने पूरे देश के अति पिछड़ा समाज को गाली देने का काम किया है. मोदी सरनेम को लेकर जो बात उन्होंने कहा था. उसी मामले में उनपर एफआईआर दर्ज किया गया है "- अरविंद कुमार सिंह, बीजेपी प्रवक्ता


बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार

पटना: पटना के एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को समन (Summon to Rahul Gandhi) जारी किया गया है. 12 अप्रैल को यहां सशरीर उपस्थित होने के लिए कहा गया है. यह पूरा मामला मोदी सरनेम से जुड़ा हुआ है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने उस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. उसी मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने 12 अप्रैल को उपस्थित होने को कहा है.

ये भी पढें- 'फेविकोल कंपनी वाले को सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें'

एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी: इस पूरे मामले पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी ने जो भी किया है. उसका फल उन्हें भोगना ही पड़ेगा. उन्होंने पूरे देश के अति पिछड़ा समाज को गाली देने का काम किया है. मोदी सरनेम को लेकर जो बात उन्होंने कहा था. उसके लिए सुशील कुमार मोदी ने मुकदमा दर्ज किया था. इसी मामले में उन्हें कोर्ट में आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश में अति पिछड़ा समाज अब समझ चुका है कि किस तरह से राहुल गांधी उनका अपमान किए हैं. यही कारण है कि न्यायालय भी अब राहुल गांधी पर एक्शन ले रही है. क्योंकि जाति की राजनीति करने वाले लोग कभी भी न्यायालय से बचते नहीं हैं. उन्हें पटना में भी एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होना है.


क्यों राहुल देखते हैं हेय दृष्टि से: बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी जब पटना कोर्ट में आए. तब यहां के लोगों को बताएं कि आखिर किस तरह से उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर बयानबाजी किया था. किस तरह से गुजरात के सूरत कोर्ट ने उन पर कार्रवाई की गई है. यह पूरे समाज के सभी वर्गों की यही जिज्ञासा है कि आखिर राहुल गांधी क्यों अति पिछड़ा समाज का विरोध करते हैं. वे क्यों अति पिछड़ा समाज के लोगों को इतना हेय दृष्टि से देखने का काम करते हैं. जाति और धर्म के नाम पर जिस तरह की राजनीति कांग्रेस के नेता करते हैं. वह अब देश की जनता समझ चुकी है. इसका जवाब भी देश की जनता उन्हें वोट के माध्यम जवाब देगी. कांग्रेस के बड़े नेता भी नहीं संभल रहे हैं. जिस तरह की स्थिति इस बार बनी है. उससे निश्चित तौर पर अति पिछड़ा समाज राहुल गांधी को अपने वोट के माध्यम से जवाब देने का काम करेगी.

"राहुल गांधी ने जो भी किया है. उसका फल उन्हें भोगना ही पड़ेगा. उन्होंने पूरे देश के अति पिछड़ा समाज को गाली देने का काम किया है. मोदी सरनेम को लेकर जो बात उन्होंने कहा था. उसी मामले में उनपर एफआईआर दर्ज किया गया है "- अरविंद कुमार सिंह, बीजेपी प्रवक्ता


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.