पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने सीटों पर अपनी बढ़त बनाए रखी है. वहीं, बीजेपी भी परिणामों में सम्मानजनक सीटें हासिल करती दिख रही है. ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार हम बेहतर स्थिति में हैं.
भारतीय जनता पार्टी पर लोगों का भरोसा
अजीत चौधरी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने लोगों को भ्रम में डाल कर वोट हासिल कर लिया है. उन्होंने केजरीवील पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर वह सत्ता में आए थे. लेकिन आज की तारीख में उन्होंने भ्रष्टाचारियों से हाथ मिला लिया है. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी को कम सीटें मिलने जा रही है और भाजपा को अधिक सीटें मिल रही हैं. भाजपा नेता ने कहा कि हम इसे नैतिक जीत मानते हैं.
अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता घटी
प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें थी. अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने एक बार फिर चुन लिया है. हालांकि, पिछले विधानसभा के मुकाबले इस बार उन्हें थोड़ी कम सीटें मिलती नजर आ रही हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता इस बार घटी है.