पटना: बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा है कि बिहार में अगस्त के महीने में 21 हत्याएं हुई हैं. लेकिन अभी तक पुलिस अपराधी को पकड़ने में नाकाम है. उन्होंने कहा कि सरकार असहाय हो गई है और यही कारण है कि अपराधी के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वहीं इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला है.
'लालू राज में लोग आतंक में जीते थे'
अजीत चौधरी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष वह दिन भूल गए हैं, जब बिहार में अपराधी का शरण स्थल मुख्यमंत्री निवास बना हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव के दोनों साले साधु और सुभाष लगातार अपहरणकर्ताओं के संपर्क में रहते थे. वह किस तरह का समय था, वो उसे याद करें. अजित चौधरी ने कहा कि अभी जो अपराध हो रहे हैं वो और लालू राज में जो अपराध होते थे उसमे काफी अंतर है. उस समय लोग आतंक में जीते थे. अभी वैसा नहीं है.
'लालू यादव के जंगल राज को याद करें तेजस्वी'
उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा हत्याएं जमीन विवाद को लेकर हो रही है. फिर भी प्रशासन सजग है और कार्रवाई हो रही है. अपराधी कोई भी हो, वो प्रशासन के नजर से बच नहीं सकता है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार है और किसी भी मामले पर निष्पक्ष निर्णय लिए जाते हैं. इसीलिए नेता प्रतिपक्ष भ्रामक बयान ना दें और लालू यादव के समय के जंगल राज को याद करें.