पटना: बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना है. आरजेडी के हिस्से में आई 2 सीटों पर पार्टी ने प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह के नाम का ऐलान किया है. जिसके बाद बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि पार्टी ने टिकट बेचा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है, जिन्हें पार्टी के लोग भी नहीं जानते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को आरजेडी ने राज्यसभा के लिए भेजा है, निश्चित तौर पर भारी पैमाने में खरीद-फरोख्त हुई है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के कार्यकर्ता तक उन लोगों को ठीक से नहीं जानते इससे स्पष्ट है कि उम्मीदवारों का चयन राजद ने कैसे किया है.
'आरजेडी सुप्रीमो का फायदा देखती है पार्टी'
अजीत चौधरी ने साफ-साफ कहा कि बीजेपी को जब भी इस तरह के मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं का ही चयन किया जाता है. जबकि राजद में ठीक इसका उलट देखा गया है. उन्होंने कहा कि शुरू से ही राष्ट्रीय जनता दल राज्यसभा हो या विधान परिषद का उम्मीदवार हो वैसे ही लोगों को भेजती है जिससे सीधा-सीधी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को फायदा हो. प्रेमचंद गुप्ता किस तरह के आदमी हैं या एडी सिंह क्या हैं, वह सब कुछ जनता देख रही है.
ये भी पढ़ें: एडी सिंह और प्रेमचंद गुप्ता ने RJD से राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
'फैसले से खुश ही हैं पार्टी के लोग'
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह के चयन से आरजेडी कार्यकर्ता भी खुश नहीं हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि राजद की शुरू से यह परिपाटी रही है कि बिना फायदे के वह किसी को उम्मीदवार नहीं बनाती है.