पटना: बीजेपी का कहना है कि लोहिया पुण्यतिथि के अवसर पर भले ही महागठबंधन के नेता एक मंच पर दिखे हों. लेकिन बिहार में महागठबंधन के दल एक दूसरे से अलग रास्ते पर चल चुके हैं.
'जनता की भलाई के लिए काम कर रही है सरकार'
बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी ने कहा कि वो उपचुनाव में अपने-अपने दल के उम्मीदवार उतार चुके हैं. बिहार में सरकार जनता की भलाई के लिए सतत काम कर रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन अगर सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना दे रही है, तो ये विपक्ष का अधिकार है कि वो सरकार का विरोध करे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जान चुकी है कि महागठबंधन के नेता किस विचारधारा से जुड़े हैं.
जनता अभी एनडीए सरकार के साथ- बीजेपी
अजित चौधरी ने कहा कि आज लोहिया की पुण्यतिथि पर कांग्रेस के नेता मंच पर थे. इससे लोहिया की आत्मा भी दुखी हुई होगी. निश्चित तौर पर महागठबंधन कुछ भी कर ले, जनता अभी एनडीए सरकार के साथ है. क्योंकि सरकार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है.