ETV Bharat / state

तेजस्वी के आरोप पर BJP का पलटवार, 'उन्हें लालू-राबड़ी राज को करना चाहिए याद' - reaction of BJP on tejashwi yadav

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और जांच में कमी को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर कई आरोप लगाए. जिसके बाद से जेडीयू और बीजेपी लागातार तेजस्वी पर हमलावर है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं. उन्हें लालू राबड़ी के शासनकाल की स्थिति को भी याद करना चाहिए.

BJP spokesperson attack on tejashwi yadav
अजफर शमशी, प्रवक्ता, बीजेपी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:14 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर कई आरोप लगाए. जिसको लेकर बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी का कहना है कि तेजस्वी को लालू यादव के समय को याद करना चाहिए. कैसे जंगल राज कायम था. अभी चारों तरफ राज्य में विकास हो रहा है.

तेजस्वी पर हमला करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि तेजस्वी सिर्फ राज्य में ऐसे हालात होने के बाद भी नेगेटिव बात कर रहे हैं. लालू यादव के जंगल राज में अस्पतालों के बेड पर नाली के भींगे हुए कुत्ते बैठा करते थे, लेकिन एनडीए की सरकार में जिला और अनुमंडल अस्पतालों में हजारों की संख्या में मरीजों का इलाज हो रहा है.

'भ्रम फैला रहे तेजस्वी'
इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा बिहार की सरकार को कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए केंद्र से 3 लाख और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध कराई गई है. बिहार सरकार को केंद्र से भी मदद मिल रही है. वहीं, बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में डायरेक्ट 6 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं. पशुधन और फसल नुकसान का आकलन कर सरकार उसकी भरपाई करेगी. अजफर शम्सी ने कहा कि सरकार बाढ़ और कोरोना दोनों मोर्चों पर पूरी ताकत से लड़ रही है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं. उन्हें लालू राबड़ी के शासनकाल की स्थिति को भी याद करना चाहिए.

अजफर शम्सी, प्रवक्ता, बीजेपी

दूसरे राज्य में बिहार से बेहतर व्यवस्था- तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना के बढ़ रहे मामले और जांच में कमी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो भी सक्षम पदाधिकारी है. उसे मौके नहीं मिल रहा है और कई पदाधिकारी मुख्यमंत्री की बात नहीं सुन रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में बिहार से ज्यादा बेहतर इलाज की व्यवस्था है. वहां, अस्पतालों का निर्माण करवाया गया है, लेकिन यहां कोई नया अस्पताल नहीं बनाया जा रहा है.

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर कई आरोप लगाए. जिसको लेकर बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी का कहना है कि तेजस्वी को लालू यादव के समय को याद करना चाहिए. कैसे जंगल राज कायम था. अभी चारों तरफ राज्य में विकास हो रहा है.

तेजस्वी पर हमला करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि तेजस्वी सिर्फ राज्य में ऐसे हालात होने के बाद भी नेगेटिव बात कर रहे हैं. लालू यादव के जंगल राज में अस्पतालों के बेड पर नाली के भींगे हुए कुत्ते बैठा करते थे, लेकिन एनडीए की सरकार में जिला और अनुमंडल अस्पतालों में हजारों की संख्या में मरीजों का इलाज हो रहा है.

'भ्रम फैला रहे तेजस्वी'
इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा बिहार की सरकार को कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए केंद्र से 3 लाख और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध कराई गई है. बिहार सरकार को केंद्र से भी मदद मिल रही है. वहीं, बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में डायरेक्ट 6 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं. पशुधन और फसल नुकसान का आकलन कर सरकार उसकी भरपाई करेगी. अजफर शम्सी ने कहा कि सरकार बाढ़ और कोरोना दोनों मोर्चों पर पूरी ताकत से लड़ रही है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं. उन्हें लालू राबड़ी के शासनकाल की स्थिति को भी याद करना चाहिए.

अजफर शम्सी, प्रवक्ता, बीजेपी

दूसरे राज्य में बिहार से बेहतर व्यवस्था- तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना के बढ़ रहे मामले और जांच में कमी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो भी सक्षम पदाधिकारी है. उसे मौके नहीं मिल रहा है और कई पदाधिकारी मुख्यमंत्री की बात नहीं सुन रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में बिहार से ज्यादा बेहतर इलाज की व्यवस्था है. वहां, अस्पतालों का निर्माण करवाया गया है, लेकिन यहां कोई नया अस्पताल नहीं बनाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.