ETV Bharat / state

तेजप्रताप सबसे बड़ा पलटूराम.. तेजस्वी पर भी हमला, BJP का सवाल- लालू ने क्यों नहीं दिलाया बिहार को स्पेशल स्टेटस? - bihar latest news

तेजस्वी-तेजप्रताप के आरोपों से तिलमिलाए बीजेपी के मंत्रियों ने लालू प्रसाद यादव को निशाना (BJP Replied To Tejashwi Tej pratap) बनाया. उन्होंने पूछा कि जब लालू यादव केन्द्र में मंत्री थे, तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?

tejashwi tejpratap
tejashwi tejpratap
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:29 PM IST

पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर लंबे समय से सियासत होती चली आ रही है. आरजेडी और जेडीयू जहां इसके पक्षधर रही है, वहीं बीजेपी ने कभी इस तरफ रूख भी नहीं किया. अब तेजस्वी यादव ने जहां एक बार फिर बिहार को स्पेशल स्टेटस दिलाने (Tejashwi Yadav Demanded Special Status To Bihar) का मुद्दा छेड़ दिया है, वहीं तेजप्रताप यादव ने बिहार में सरकार की स्थिरता (Tejpratap Yadav Claimed Government Fall In Bihar) पर सवाल खड़ा कर दिया. इसके बाद बीजेपी तेजस्वी, तेजप्रताप सहित लालू यादव पर हमलावर हो गई है.

इसे भी पढ़ें: 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए

दरअसल, तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को बिहार में मौजूदा सरकार की स्थिरता पर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सभी लोग चार दिनों के भीतर महागठबंधन में आ जाएंगे. यह सब कुछ महज चार दिनों के भीतर होने का दावा राजद नेता ने किया.

वहीं, दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर केन्द्र सहित जेडीयू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने किया था. आज अगर डबल इंजन की सरकार में भी ये नहीं मिल रहा है, तो उन्हें बताना चाहिए कि आखिर कौन लोग हैं, जो स्पेशल स्टेटस बिहार को नहीं देना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- गायघाट बालिका गृह कांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं ऐसी घटनाएं'

दोनों भाइयों के द्वारा सरकार पर ताबड़तोड़ हमले से तिलमिलाए भाजपा के दो मंत्रियों ने पलटवार किया. सबसे पहले प्रदेश के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि तेजप्रताप यादव दिवास्वप्न देख रहे हैं. बिहार सरकार पूरी तरह स्थिर है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी राजद नेता भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.

वहीं, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि किसको स्पेशल स्टेटस मिल सकता है और कौन दे सकता है. इसके बाद वे यहां ही नहीं रूके. लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए बीजेपी मंत्री ने कहा कि सवाल ये है कि जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में कद्दावर मंत्री थे, तब बिहार को स्पेशल स्टेटस क्यों नहीं मिला? इस बात का जवाब तेजस्वी को देना चाहिए. वहीं, तेजप्रताप यादव को उन्होंने सबसे बड़ा पलटूराम कहा. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप को अपने बयान से पलटने में ज्यादा समय नहीं लगता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर लंबे समय से सियासत होती चली आ रही है. आरजेडी और जेडीयू जहां इसके पक्षधर रही है, वहीं बीजेपी ने कभी इस तरफ रूख भी नहीं किया. अब तेजस्वी यादव ने जहां एक बार फिर बिहार को स्पेशल स्टेटस दिलाने (Tejashwi Yadav Demanded Special Status To Bihar) का मुद्दा छेड़ दिया है, वहीं तेजप्रताप यादव ने बिहार में सरकार की स्थिरता (Tejpratap Yadav Claimed Government Fall In Bihar) पर सवाल खड़ा कर दिया. इसके बाद बीजेपी तेजस्वी, तेजप्रताप सहित लालू यादव पर हमलावर हो गई है.

इसे भी पढ़ें: 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए

दरअसल, तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को बिहार में मौजूदा सरकार की स्थिरता पर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सभी लोग चार दिनों के भीतर महागठबंधन में आ जाएंगे. यह सब कुछ महज चार दिनों के भीतर होने का दावा राजद नेता ने किया.

वहीं, दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर केन्द्र सहित जेडीयू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने किया था. आज अगर डबल इंजन की सरकार में भी ये नहीं मिल रहा है, तो उन्हें बताना चाहिए कि आखिर कौन लोग हैं, जो स्पेशल स्टेटस बिहार को नहीं देना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- गायघाट बालिका गृह कांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं ऐसी घटनाएं'

दोनों भाइयों के द्वारा सरकार पर ताबड़तोड़ हमले से तिलमिलाए भाजपा के दो मंत्रियों ने पलटवार किया. सबसे पहले प्रदेश के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि तेजप्रताप यादव दिवास्वप्न देख रहे हैं. बिहार सरकार पूरी तरह स्थिर है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी राजद नेता भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.

वहीं, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि किसको स्पेशल स्टेटस मिल सकता है और कौन दे सकता है. इसके बाद वे यहां ही नहीं रूके. लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए बीजेपी मंत्री ने कहा कि सवाल ये है कि जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में कद्दावर मंत्री थे, तब बिहार को स्पेशल स्टेटस क्यों नहीं मिला? इस बात का जवाब तेजस्वी को देना चाहिए. वहीं, तेजप्रताप यादव को उन्होंने सबसे बड़ा पलटूराम कहा. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप को अपने बयान से पलटने में ज्यादा समय नहीं लगता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.