पटना: सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर बिहार में सियासत तेज है. मुख्यमंत्री ने भी विधानसभा के विशेष सत्र में एनआरसी लागू नहीं करने की बात कही है. लेकिन, आरजेडी कह रहा है कि यदि ऐसा है तो नीतीश कुमार को विशेष सत्र बुलाकर एक प्रस्ताव पास करना चाहिए. वहीं, बीजेपी का कहना है कि जब सदन चलता है तब तो नेता प्रतिपक्ष गायब रहते हैं ऐसे में विशेष सत्र की मांग उन्हें शोभा नहीं देता.
सीएम नीतीश को आरजेडी की सलाह
नीतीश कुमार के एनआरसी लागू नहीं करने के बयान पर आरजेडी नेता आलोक मेहता ने कहा कि हम लोग पहले से इसको लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अगर नीतीश कुमार एनआरसी को लेकर विरोध करना ही है तो विशेष सत्र बुलाकर प्रस्ताव पास कराएं और केंद्र को भेजें.
ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के बयान पर CM नीतीश कुमार ने लगाई मुहर!
राष्ट्रहित में फैसला लेंगे मोदी और नीतीश- बीजेपी
वहीं, बीजेपी मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जब सदन चलता है तो आरजेडी के लोग हंगामा करते हैं. नेता प्रतिपक्ष तो आए दिन गायब ही रहते हैं. ऐसे में उन्हें ये सब शोभा नहीं देता. बीजेपी मंत्री ने कहा कि जहां तक एनआरसी का मामला है तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों विकास को लेकर गंभीर हैं. राष्ट्रहित में जो फैसला होगा, वह समय आने पर लिया जाएगा.