पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए में भी कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग की. इसे बीजेपी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एनडीए में सभी दलों के बीच सामंजस्य है. ऐसे में अगर कोई पार्टी कोआर्डिनेशन कमिटी की मांग करती है, तो वो गलत है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि समय-समय पर एनडीए के विभिन्न दलों के नेताओं के बीच बातचीत होती रहती है. इसीलिए हमें नहीं लगता है कि किसी दलों के बीच कोई भी सामंजस्या में कमी है. साथ ही बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी को लगता है कि सामंजस्या नहीं है, तो वो इन बातों को मीडिया में नहीं, बल्कि घटक दल के शीर्ष नेताओं से चर्चा करें.
रालोसपा ने कसा तंज
चिराग पासवान के द्वारा कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग पर रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक झा ने एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन में जब हम लोगों ने कोर्डिनेशन कमिटी की बात की तो एनडीए के घटक दल को भी ये याद आया. अब एनडीए के घटक दल भी इस कमेटी की मांग करने लगे हैं. इससे साफ हो गया है कि एनडीए में सामंजस्य नहीं है. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य सब चौपट है, सरकार मौन है. एनडीए में सामंजस्य की बात करने वाले नेताओं को पता चलेगा जब चुनाव से पहले ही एनडीए बिखर जाएगा.