ETV Bharat / state

'भोजपुरी-मगही का अपमान करने वाले हेमंत सोरेन का विरोध करेंगे तेजस्वी या सत्ता के लिए समझौता करेंगे' - BJP spokesperson Ramsagar Singh

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP spokesperson Ramsagar Singh) ने कहा कि जिन हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भोजपुरी और मगही (Bhojpuri and Magahi) भाषा का अपमान किया है, क्या तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उनके उस बयान का विरोध करने की हिम्मत जुटा पाएंगे या फिर सत्ता के लिए समझौता कर लेंगे.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 6:24 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) शनिवार से दो दिनों के झारखंड दौरे (Jharkhand Visit) जा हैं. उनके दौरे को लेकर बिहार की राजनीति (Bihar Politics) गरमाने लगी है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP spokesperson Ramsagar Singh) ने उनसे भोजपुरी और मगही (Bhojpuri and Magahi) भाषा पर सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के बयान को लेकर सवाल पूछा है.

ये भी पढ़ें: दो दिवसीय झारखंड दौरे पर तेजस्वी, RJD की मजबूती के लिए करेंगे मंथन

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि जिस तरह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भोजपुरी और मगही भाषी लोगों को लेकर बयान दिया है, क्या तेजस्वी यादव इसको लेकर हेमंत सोरेन से बात करेंगे या सत्ता में बने रहने के लिये मौन धारण किए रहेंगे.

राम सागर सिंह का बयान

रामसागर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद भोजपुरी भाषी हैं और हेमंत सोरेन ने भोजपुरी को एक 'बलात्कारी भाषा' तक कह दिया है. ऐसे में पता नहीं क्यों इसको लेकर आरजेडी के लोग खामोश हैं.

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी ने हेमंत सोरेन के बयान की निंदा की, कहा- यह बिहार और सभी हिंदी प्रेमियों का अपमान

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब तो तेजस्वी झारखंड जा रहे हैं. अब जरूर ऐसे मुद्दे पर उनको हेमंत सोरेन से बात करनी चाहिए. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में आरजेडी की भी भागीदारी है और अभी तक भोजपुरी भाषियों का जो अपमान हेमंत सोरेन ने किया है, उस पर उनकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है. उन्होंने कहा कि अब बिहार के लोग समझने लगे हैं कि सत्ता के लोभ में तेजस्वी बिहारियों के अपमान को लेकर क्या कर रहे हैं. निश्चित तौर पर जनता ऐसे लोगों को समय आने पर सबक सिखाएगी.

दरअसल हेमंत सोरेन ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जनजातीय समाज ने झारखंड अलग राज्य की जो लड़ाई लड़ी है, वह अपनी क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा की बदौलत लड़ी है, ना कि भोजपुरी और हिंदी की बदौलत. उन्होंने कहा कि वे किसी भी हालत में झारखंड का बिहारीकरण नहीं होने देंगे. जो लोग मगही या भोजपुरी बोलते हैं, वे लोग डोमिनेटेड पर्सन्स हैं.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) शनिवार से दो दिनों के झारखंड दौरे (Jharkhand Visit) जा हैं. उनके दौरे को लेकर बिहार की राजनीति (Bihar Politics) गरमाने लगी है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP spokesperson Ramsagar Singh) ने उनसे भोजपुरी और मगही (Bhojpuri and Magahi) भाषा पर सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के बयान को लेकर सवाल पूछा है.

ये भी पढ़ें: दो दिवसीय झारखंड दौरे पर तेजस्वी, RJD की मजबूती के लिए करेंगे मंथन

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि जिस तरह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भोजपुरी और मगही भाषी लोगों को लेकर बयान दिया है, क्या तेजस्वी यादव इसको लेकर हेमंत सोरेन से बात करेंगे या सत्ता में बने रहने के लिये मौन धारण किए रहेंगे.

राम सागर सिंह का बयान

रामसागर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद भोजपुरी भाषी हैं और हेमंत सोरेन ने भोजपुरी को एक 'बलात्कारी भाषा' तक कह दिया है. ऐसे में पता नहीं क्यों इसको लेकर आरजेडी के लोग खामोश हैं.

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी ने हेमंत सोरेन के बयान की निंदा की, कहा- यह बिहार और सभी हिंदी प्रेमियों का अपमान

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब तो तेजस्वी झारखंड जा रहे हैं. अब जरूर ऐसे मुद्दे पर उनको हेमंत सोरेन से बात करनी चाहिए. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में आरजेडी की भी भागीदारी है और अभी तक भोजपुरी भाषियों का जो अपमान हेमंत सोरेन ने किया है, उस पर उनकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है. उन्होंने कहा कि अब बिहार के लोग समझने लगे हैं कि सत्ता के लोभ में तेजस्वी बिहारियों के अपमान को लेकर क्या कर रहे हैं. निश्चित तौर पर जनता ऐसे लोगों को समय आने पर सबक सिखाएगी.

दरअसल हेमंत सोरेन ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जनजातीय समाज ने झारखंड अलग राज्य की जो लड़ाई लड़ी है, वह अपनी क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा की बदौलत लड़ी है, ना कि भोजपुरी और हिंदी की बदौलत. उन्होंने कहा कि वे किसी भी हालत में झारखंड का बिहारीकरण नहीं होने देंगे. जो लोग मगही या भोजपुरी बोलते हैं, वे लोग डोमिनेटेड पर्सन्स हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.