पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha Member Sushil Kumar Modi) ने कहा कि नीतीश कुमार जब जदयू विधायक दल की बैठक में और तीन अन्य अवसरों पर सार्वजनिक रूप से तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं, तब इस मुद्दे पर जदयू अध्यक्ष या किसी और के बयान का कोई मतलब नहीं है. आगे कहा कि अगर हिम्मत है तो बिहार सीएम 2025 में भी स्वयं महागठबंधन का नेतृत्व करने और फिर मुख्यमंत्री बनने की घोषणा करें.
ये भी पढ़ें- Sushil Modi: 'नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म, JDU में भगदड़, RJD से डील का CM करें खुलासा'
"सीएम ने डिप्टी सीएम को सत्ता सौंपने के अपने बयान का खंडन नहीं किया. उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बना ली तब बगावत रोकने के लिए ऐसे बयान दिये जा रहे हैं. बिहार सीएम अपने बयान से हट नहीं सकते हैं. राजद अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार को उनसे हुए समझौते के आधार पर उनको बैक नहीं होने देंगे."- सुशील मोदी, बीजेपी राज्यसभा सांसद
सुशली मोदी ने ललन सिंह पर साधा निशाना : गौरतलब है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने जिस तरह से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर स्टेटमेंट दिया है उसको लेकर बिहार में राजनीति घमासान मचा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह के उस बयान को लेकर निशाना साधा है जिसमें कहा था की 2025 में बिहार के सीएम के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह कौन है?, ऐसे मामलों पर बयान देने वाले जब सीएम खुद कई बार खुले मंच से तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी बता रहे हैं तो फिर उनके इस बयान का क्या मतलब है?.