ETV Bharat / state

विधानसभा के बाहर और अंदर BJP का प्रदर्शन, नीतीश कुमार से इस्तीफा और तेजस्वी यादव से माफी की मांग - जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश कुमार का बयान

BJP Protest Outside Assembly: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर बीजेपी का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसे लेकर आज भी बीजेपी ने विधानसभा के बाहर और अंदर प्रदर्शन किया. वो नीतीश कुमार से इस्तीफा और तेजस्वी यादव से माफी की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 2:03 PM IST

पटना: महिलाओं को लेकर अपने आपत्तिजनक बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी लगातार हमलावर है. इसे लेकर सीएम से इस्तीफे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से माफी की मांग की जा रही है. बीजेपी ने पहले विधानसभा पोर्टिको में काफी देर तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और फिर जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब सदन के अंदर भी जबरदस्त हंगामा किया.

सत्ता पक्ष पर धमकी देने का आरोप: सत्ता पक्ष और बीजेपी सदस्यों के बीच नौक झोंक भी हुई है. माकपा के विधायक सत्येंद्र यादव सत्ता पक्ष के विधायक जहां खड़े थे वहां जाने लगे लेकिन मार्शल ने बीच बचाव कर मामला को आगे बढ़ने से रोक दिया. बीजेपी के सदस्यों ने कहा कि सत्ता पक्ष धमकी दे रहा है और हम लोगों की बात सुनी नहीं जा रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोग अपनी बात रखना चाह रहे हैं संशोधन देना चाह रहे हैं लेकिन सदन में हम लोगों को बोलने नहीं दिया जा रहा है.

"सदन में हम लोगों को बोलने नहीं दिया जा रहा है. सत्ता पक्ष की तरफ से धमकी भी दी जा रही है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

बीजेपी के सदस्यों पर कार्रवाई: माकपा के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि "हम लोग भी सदन में जनता के सवाल को लेकर आते हैं लेकिन बीजेपी सदन को चलने नहीं दे रही है. बेल में बीजेपी के सदस्य सदन शुरू होते ही पहुंच जाते हैं तो हम भी बेल में पहुंचकर अपनी बात रखना चाह रहे थे." विधानसभा में आज भी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी. सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर नहीं हुआ. वहीं विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी के सदस्यों को कार्रवाई करने की धमकी भी दे दी.

ये भी पढ़ें-

पटना: महिलाओं को लेकर अपने आपत्तिजनक बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी लगातार हमलावर है. इसे लेकर सीएम से इस्तीफे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से माफी की मांग की जा रही है. बीजेपी ने पहले विधानसभा पोर्टिको में काफी देर तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और फिर जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब सदन के अंदर भी जबरदस्त हंगामा किया.

सत्ता पक्ष पर धमकी देने का आरोप: सत्ता पक्ष और बीजेपी सदस्यों के बीच नौक झोंक भी हुई है. माकपा के विधायक सत्येंद्र यादव सत्ता पक्ष के विधायक जहां खड़े थे वहां जाने लगे लेकिन मार्शल ने बीच बचाव कर मामला को आगे बढ़ने से रोक दिया. बीजेपी के सदस्यों ने कहा कि सत्ता पक्ष धमकी दे रहा है और हम लोगों की बात सुनी नहीं जा रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोग अपनी बात रखना चाह रहे हैं संशोधन देना चाह रहे हैं लेकिन सदन में हम लोगों को बोलने नहीं दिया जा रहा है.

"सदन में हम लोगों को बोलने नहीं दिया जा रहा है. सत्ता पक्ष की तरफ से धमकी भी दी जा रही है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

बीजेपी के सदस्यों पर कार्रवाई: माकपा के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि "हम लोग भी सदन में जनता के सवाल को लेकर आते हैं लेकिन बीजेपी सदन को चलने नहीं दे रही है. बेल में बीजेपी के सदस्य सदन शुरू होते ही पहुंच जाते हैं तो हम भी बेल में पहुंचकर अपनी बात रखना चाह रहे थे." विधानसभा में आज भी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी. सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर नहीं हुआ. वहीं विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी के सदस्यों को कार्रवाई करने की धमकी भी दे दी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.