पटना: विधानसभा चुनाव और सरकार बनने के बाद बीजेपी विधानमंडल दल की पहली बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा के उपचुनाव उम्मीदवार सुशील कुमार मोदी भी शामिल हुए. बिहार बीजेपी विधानमंडल की ये बैठक सुशील कुमार मोदी की आखिरी बैठक होगी.
सुशील मोदी ने आज ही राज्यसभा उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन किया है. उसके बाद वो बैठक में शामिल होने प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद समेत सभी मंत्री, विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए. बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी. इस पर चर्चा की गई.
पार्टी की पहली, सुशील मोदी की आखिरी बैठक
विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने और सरकार बनने के बाद बीजेपी विधानमंडल दल की ये पहली बैठक है. विधानमंडल दल की बैठक पहले से ही तय थी लेकिन इसे किसी कारणवश टाला गया. राज्यसभा उपचुनाव से पहले बैठक का आयोजन किया गया. इससे स्वभाविक है कि उपचुनाव को लेकर बैठक में अलग से चर्चा होगी. बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव शामिल नहीं हो सके.
बिहार सरकार में इस बार बीजेपी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. एनडीए सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए गये हैं, जो की बीजेपी के ही हैं. वहीं, बीजेपी कोटे से विधानसभा अध्यक्ष भी बना है. एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनकर बीजेपी की जिम्मेदारी भी अब बढ़ गई है. उसी को लेकर पार्टी आगे की रणनीति बना रही है. बैठक में पार्टी के विधानमंडल दल के नेता के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी सुशील मोदी को आगे की भूमिका के लिए बधाई भी देंगे.