पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इस वक्त मुख्यमंत्री महाराष्ट्र दौरे पर हैं. वहां उनकी मुलाकात शरद पवार और उद्धव ठाकरे से हुई. इससे पहले नीतीश कुमार ने झारखंड और उड़ीसा के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी. नीतीश कुमार के महाराष्ट्र दौरे पर भाजपा ने तीखा वार किया है.
इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'चुनाव आते ही PM बनने का कीड़ा काट लेता है..' नीतीश की विपक्षी एकता की मुहिम पर BJP का हमला
उद्धव ठाकरे सेक्युलर हैं कि नहीं: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि महाराष्ट्र में बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले राजनीतिक दल के नेता उद्धव ठाकरे सेक्युलर हैं कि नहीं. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार नवीन पटनायक से मिले. अगर नवीन पटनायक ने ट्वीट नहीं किया होता तो यह झूठा माहौल बनाते कि नवीन पटनायक ने सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक ने ट्वीट किया था कि कोई राजनीतिक बात नहीं हुई.
"नीतीश कुमार आजकल चाय नाश्ते पर घूम रहे हैं. उनके सिपाहसलार को नवीन पटनायक के यहां भोजन भी नसीब नहीं हुआ. राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात लालू यादव के पैरवी से हुई थी. इसलिए तेजस्वी यादव को अपने साथ लेकर घूमते हैं. उनके ऊपर किसी दल का भरोसा नहीं रह गया है कि कब पलटी मार देंगे"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
पटना में बैठक होने की उम्मीद: 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए तमाम भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुहिम चला रहे हैं. नीतीश कुमार अबतक राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, नवीन पटनायक, हेमंत सोरेन से मिल चुके हैं. ममता बनर्जी ने सुझाव दिया था कि भाजपा विरोधी दलों की पहली बैठक जेपी की धरती पर होनी चाहिए. इसके बाद बिहार में सभी विपक्षी दलों की बैठक की तैयारी की जा रही है. बैठक को लेकर नीतीश कुमार नेताओं से मिलकर उन्हें पटना आने का न्योता भी दे रहे हैं.