पटना: कोरोना वायरस को लेकर अब बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी सतर्कता देखने को मिल रही है. बुधवार को नगर निगम की ओर से बीजेपी प्रदेश कार्यालय में फागिंग की गई. साथ ही कार्यालय के सभी प्रकोष्ठ और चैम्बर को सैनिटाइज किया गया.
सतर्कता अभियान की शुरुआत
पटना के कई कार्यालयों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो चुका है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जिस तरह कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता देखी गई, उससे ऐसा लगता है कि बिहार में अब सरकार जागरुकता अभियान के साथ-साथ सतर्कता अभियान की भी शुरुआत कर चुकी है.
सार्वजनिक स्थल को किया जा रहा सैनिटाइज
सार्वजनिक स्थल, बस स्टैंड और सरकारी बसों को भी सैनिटाइज करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बता दें तेजस्वी यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक अपनी बेरोजगारी हटाओ यात्रा को स्थगित कर दिया है. मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारों की लंबी फेहरिस्त को देखते हुए एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है, जिस पर लोग मिस्ड कॉल देकर अपना नाम और बायोडाटा रजिस्टर करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: मुंगेर: कोरोना वायरस को लेकर व्यवहार न्यायालय में कई बदलाव, सुबह 7 से 1 बजे तक होगी सुनवाई