पटना: बिहार में कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहा है. लोग दहशत में हैं. संक्रमण को देखते हुए राजनीतिक दलों के नेता भी सावधानी बरत रहे हैं. राजनीतिक दलों की गतिविधियां भी थम सी गई है. भाजपा दफ्तर भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक के बाद बोले तेजस्वी, अपनी गलतियां दूसरों पर थोपने का प्रयास कर रही सरकार
लोगों की आवाजाही पर रोक
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजनीतिक दलों की चिंताएं भी बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण के चलते राजद दफ्तर पहले से ही बंद है. अब भाजपा दफ्तर को भी बंद कर दिया गया है. बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लग गई है और प्रवेश द्वार पर ताला लटक गया है.
ये भी पढ़ें: LJP सांसद वीणा देवी ने PM को लिखा पत्र, कोविड-19 केयर हॉस्पिटल शुरू करने की मांग
लॉकडाउन के संकेत
पिछली बार जब बिहार में लॉकडाउन लगा था तब जैसी स्थिति थी, वैसी ही स्थिति इन दिनों देखने को मिल रही है. राजनीतिक दलों कार्यालयों को बंद किया जा रहा है. राजद और भाजपा दफ्तर बंद हैं. भाजपा दफ्तर में भी कुछ लोग संक्रमित हुए थे. उसके बाद से एहतियात के तौर पर पार्टी दफ्तर में राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.