पटनाः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जेपी नड्डा के स्वागत के लिए पार्टी की ओर से पुरजोर तैयारी की गई है. एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी दफ्तर तक कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे, पूरे शहर को तोरण द्वार से पाट दिया गया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरी है तैयारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. हवाई अड्डा से निकलने के बाद शेखपुरा मोड़ पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फूल माला से राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे. बांकीपुर विधायक नितिन नवीन हाईकोर्ट के पास और कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा आयकर गोलंबर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे.
मिशन 2020 के लिए नेताओं को देंगे निर्देश
राजकीय अतिथिशाला में राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक करेंगे. जिसमें मिशन 2020 को लेकर नेताओं को आवश्यक निर्देश दिया जाएगा. इसके अलावा वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 जिलों में बने बीजेपी के नवनिर्मित दफ्तर का उद्घाटन करेंगे.
सीएम करेंगे जेपी नड्डा से मुलाकात
बीजेपी दफ्तर में ही आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद देर शाम उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से होगी. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. हम लोगों ने उनके स्वागत के लिए तमाम तरह की तैयारियां कर रखी हैं.
ये भी पढ़ेंः HAM ने गिरिराज सिंह को बताया पाकिस्तानी एजेंट, PM मोदी से कार्रवाई की मांग