ETV Bharat / state

बोले BJP सांसद विवेक ठाकुर- कोविड 19 एवं वैक्सीन पर विपक्ष ना करे सियासत, एकजुट होकर लड़ें - Unlock in Bihar

बीजेपी से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार में अनलॉक के फैसले का स्वागत किया. साथ ही कहा कि कोरोना संकट और वैक्सीन पर राजनीति कर विपक्षी दल पाकिस्तान की भूमिका अदा कर रहा है.

बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर
बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 6:26 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) खत्म होने पर बीजेपी से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) ने कहा कि हम लोग सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं, लेकिन अभी भी लोगों को सावधानी बरतना चाहिए. केंद्र और बिहार दोनों के सहयोग से बिहार में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा सका है.

ये भी पढ़ें- Bihar Unlock: 35 दिन बाद अनलॉक हुआ बिहार लेकिन जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

'केंद्र सरकार मुफ्त में मुहैया कराएगी वैक्सीन'
उन्होंने कहा कि 21 जून से देश में 18 साल से ऊपर वाले लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलेगा. केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीन मुहैया कराएगी. राज्य सरकारों का वैक्सीन पर कोई पैसा खर्च नहीं होगा. ये स्वागत योग्य कदम है. इस निर्णय से कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूती मिलेगी. भारत कोरोना मुक्त होगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल शुरू से ही वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे थे, फिर बाद में मुफ्त वैक्सीन देने की मांग करने लगे.

''अब केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन देगी, इस पर भी विपक्षी दल सियासत कर रहे हैं. यह कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के दखल और विपक्षी दल के सुझाव के बाद केंद्र सरकार ने ये निर्णय लिया है. महामारी में विपक्षी दलों को सियासत नहीं करनी चाहिए.''- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर

'पाकिस्तान की भूमिका में है विपक्षी दल'
उन्होंने कहा कि पूरे देश को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है. कोरोना संकट और वैक्सीन पर राजनीति (Politics on Vaccine) कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत विपक्षी दल देश में रहकर पाकिस्तान (Pakistan) की भाषा बोलकर उनकी भूमिका अदा कर रहे हैं. दूसरे देशों को तो कुछ बोलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका रोल तो विपक्षी दल ही निभा रहे हैं. यह देखकर बहुत दुख होता है.

ये भी पढ़ें- बिहार के जेलों में बंद 93 फीसदी कैदियों का हुआ टीकाकरण, कुछ बंदी अफवाहों की वजह से नहीं ले रहे टीका

बता दें कि बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) खत्म हो गया है. कोरोना के मामलों में कमी के कारण ये निर्णय लिया गया है. पिछले 24 घंटे में 920 मामले ही सामने आए थे. लगातार कम मामले सामने आ रहे हैं. शाम 7 से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50% उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय शाम 4 बजे तक खुलेंगे. सभी दुकानें सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे. इसके अलावा भी कई चीजों में छूट दी गई है.

नई दिल्ली/पटना: बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) खत्म होने पर बीजेपी से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) ने कहा कि हम लोग सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं, लेकिन अभी भी लोगों को सावधानी बरतना चाहिए. केंद्र और बिहार दोनों के सहयोग से बिहार में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा सका है.

ये भी पढ़ें- Bihar Unlock: 35 दिन बाद अनलॉक हुआ बिहार लेकिन जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

'केंद्र सरकार मुफ्त में मुहैया कराएगी वैक्सीन'
उन्होंने कहा कि 21 जून से देश में 18 साल से ऊपर वाले लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलेगा. केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीन मुहैया कराएगी. राज्य सरकारों का वैक्सीन पर कोई पैसा खर्च नहीं होगा. ये स्वागत योग्य कदम है. इस निर्णय से कोरोना के खिलाफ जंग में मजबूती मिलेगी. भारत कोरोना मुक्त होगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल शुरू से ही वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे थे, फिर बाद में मुफ्त वैक्सीन देने की मांग करने लगे.

''अब केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन देगी, इस पर भी विपक्षी दल सियासत कर रहे हैं. यह कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के दखल और विपक्षी दल के सुझाव के बाद केंद्र सरकार ने ये निर्णय लिया है. महामारी में विपक्षी दलों को सियासत नहीं करनी चाहिए.''- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर

'पाकिस्तान की भूमिका में है विपक्षी दल'
उन्होंने कहा कि पूरे देश को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की जरूरत है. कोरोना संकट और वैक्सीन पर राजनीति (Politics on Vaccine) कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत विपक्षी दल देश में रहकर पाकिस्तान (Pakistan) की भाषा बोलकर उनकी भूमिका अदा कर रहे हैं. दूसरे देशों को तो कुछ बोलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका रोल तो विपक्षी दल ही निभा रहे हैं. यह देखकर बहुत दुख होता है.

ये भी पढ़ें- बिहार के जेलों में बंद 93 फीसदी कैदियों का हुआ टीकाकरण, कुछ बंदी अफवाहों की वजह से नहीं ले रहे टीका

बता दें कि बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) खत्म हो गया है. कोरोना के मामलों में कमी के कारण ये निर्णय लिया गया है. पिछले 24 घंटे में 920 मामले ही सामने आए थे. लगातार कम मामले सामने आ रहे हैं. शाम 7 से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50% उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय शाम 4 बजे तक खुलेंगे. सभी दुकानें सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे. इसके अलावा भी कई चीजों में छूट दी गई है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.