ETV Bharat / state

'अपनी नाकामी छुपाने के लिए नीतीश लेकर आए विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा', झलकारी बाई की जयंती पर सुशील मोदी - CM Nitish Kumar

अति पिछड़ा को पक्ष में लाने के लिए भाजपा नेताओं ने दाव भी चले, जातिगत जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अति पिछड़ों की आबादी 36% है. बिहार के तमाम राजनीतिक दल अति पिछड़ों को साधने के लिए रस्साकशी कर रहे हैं. भाजपा भी दौड़ में पीछे नहीं है.

पटना में झलकारी बाई की जयंती
पटना में झलकारी बाई की जयंती
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 6:03 PM IST

झलकारी बाई की जयंती पर सुशील मोदी और नित्यानंद राय

पटना : भारतीय जनता पार्टी के टारगेट पर अति पिछड़ा वोट बैंक है. अति पिछड़ों को साधने के लिए सम्मेलनों का दौर भी शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की वीरांगना झलकारी बाई की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को लेकर आए हैं.

पटना में झलकारी बाई की जयंती : भारतीय जनता पार्टी की ओर से अति पिछड़ों को करीब लाने के लिए उत्तर प्रदेश की वीरांगना झलकारी बाई की जयंती समारोह को पहली बार बड़े स्वरूप में मनाया. बिहार भाजपा के तमाम नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. पान बुनकर समुदाय के लोगों को करीब लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, इसके अलावा सुशील मोदी, हरि साहनी और विजय सिन्हा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

सुशील मोदी ने नीतीश पर लगाया अकर्मठता का आरोप : राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विशेष राज्य का दर्जा का मुद्दा उठा रहे हैं. मध्य प्रदेश ने बगैर स्पेशल स्टेटस के विकास किया है. नीतीश कुमार को किसने रोक रखा था.

''नीतीश कुमार को बिहार का विकास करने के लिए किसने रोका था. मध्य प्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा है. उसको कौन सा विशेष राज्य का दर्जा मिला. काम करने की क्षमता हो तो कुछ भी किया जा सकता है.''- सुशील मोदी, बीजेपी के राज्य सभा सांसद

'बीजेपी झलकारी बाई की हिमायती' : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि झलकारी बाई का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इतिहासकारों ने उनकी भूमिका को इतिहास से गायब कर दिया. पहली बार भाजपा ने झलकारी बाई को सम्मान दिया था. अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में डाक टिकट जारी किया गया था. नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झलकारी बाई की हिमायती है.

ये भी पढ़ें-

झलकारी बाई की जयंती पर सुशील मोदी और नित्यानंद राय

पटना : भारतीय जनता पार्टी के टारगेट पर अति पिछड़ा वोट बैंक है. अति पिछड़ों को साधने के लिए सम्मेलनों का दौर भी शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की वीरांगना झलकारी बाई की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को लेकर आए हैं.

पटना में झलकारी बाई की जयंती : भारतीय जनता पार्टी की ओर से अति पिछड़ों को करीब लाने के लिए उत्तर प्रदेश की वीरांगना झलकारी बाई की जयंती समारोह को पहली बार बड़े स्वरूप में मनाया. बिहार भाजपा के तमाम नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. पान बुनकर समुदाय के लोगों को करीब लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, इसके अलावा सुशील मोदी, हरि साहनी और विजय सिन्हा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

सुशील मोदी ने नीतीश पर लगाया अकर्मठता का आरोप : राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विशेष राज्य का दर्जा का मुद्दा उठा रहे हैं. मध्य प्रदेश ने बगैर स्पेशल स्टेटस के विकास किया है. नीतीश कुमार को किसने रोक रखा था.

''नीतीश कुमार को बिहार का विकास करने के लिए किसने रोका था. मध्य प्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा है. उसको कौन सा विशेष राज्य का दर्जा मिला. काम करने की क्षमता हो तो कुछ भी किया जा सकता है.''- सुशील मोदी, बीजेपी के राज्य सभा सांसद

'बीजेपी झलकारी बाई की हिमायती' : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि झलकारी बाई का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इतिहासकारों ने उनकी भूमिका को इतिहास से गायब कर दिया. पहली बार भाजपा ने झलकारी बाई को सम्मान दिया था. अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में डाक टिकट जारी किया गया था. नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झलकारी बाई की हिमायती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.