पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Modi) लगातार सोशल मीडिया और बाकी माध्यमों से नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को एक बार फिर उन्हें 2013 का वो बयान याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि ''मर जाऊंगा पर बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा.''
ये भी पढ़ें: इन दिनों नीतीश कुमार खुश क्यों रहते हैं? JDU की बैठक में CM ने खोला 'राज'
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला: सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ''नीतीश कुमार कह रहे है कि बीजेपी के साथ समझौत कर बहुत बड़ी गलती की. नीतीश जी मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि 2013 में जब आपने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा था. उस वक्त आपने क्या कहा था. संघ मुक्त भारत की बात कही थी आपने. आपने कहा था मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन संघ और बीजेपी से हाथ नहीं मिलाऊंगा. फिर 3 साल के बाद क्यों हाथ मिला लिया. और 17 महीने बाद जब आपने राजद से हाथ मिला लिया, तो क्या कहा आपने. जिन राजद के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है. उनको इसके बारे में सफाई देनी चाहिए. मेरी अंतर आत्मा स्वीकार नहीं करती की मैं ऐसे लोगों के साथ गठबंधन में रहूं. और आपने ये भी बयान दिया कि बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई किए जाने के मैं पक्ष में हूं. और जिन लोगों पर बेनामी संपत्ति के बारे में कार्रवाई हो रही है उनके साथ सरकार कैसे चल सकती है.''
सुशील मोदी ने आगे कहा कि ''नीतीश जी कभी आप बीजेपी को कहते है कि मिट्टी में मिल जाऊंगा कभी राजद को कहते है. कभी मांझी जी को मुख्यमंत्री बना कर हटा देते है और कहते है कि गलती हो गई. आप गलती करते रहे और उसका खामियाजा बिहार की जनता भुगतती रहे. अब बिहार की जनता आपको बर्दाश्त करने लिए तैयार नहीं है. आप तो गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं. आप जिस मिशन में लगे है कि बीजेपी को हटा देंगे. विपक्ष को एकजुट करेंगे तो इस मिशन में तो केसीआर, ममता बनर्जी और शरद पवार फेल हो गए और आपका भी सफल नहीं होंगे. कोई भी नरेन्द्र मोदी का कितना भी प्रयास कर लें कोई मुकाबला नहीं सकता.''
जेडीयू का सुशील मोदी पर पलटवार: उधर, सुशील मोदी के आरोपों पर जेडीयू ने भी पलटवार किया है. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सुशील मोदी परोक्ष रूप से मार्गदर्शक मंडल में आ गए हैं. ऐसे में वह मुख्यधारा की राजनीति में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन वह कुछ भी कर लें भारतीय जनता पार्टी उनको मार्गदर्शक मंडल में भेजने का मन बना चुकी है.
बीजेपी में अब नहीं जाऊंगा- नीतीश कुमार : बता दें कि रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2017 में महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में जाना उनकी मूर्खता थी और आगे भविष्य में अब बीजेपी के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता ना उनकी बात सुनते थे, ना बात करते थे. इतना ही नहीं एनडीए गठबंधन में रहते हुए भी बीजेपी उन्हें हाशिये पर लाने का भी सारा उपाय कर रही थी.
मर जाऊंगा पर BJP के साथ नहीं जाऊंगा-नीतीश : इससे पहले साल 2013 में नरेन्द्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जेडीयू ने एनडीए से अलग होने का फैसला किया था. एनडीए के साथ 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वो मिट्टी में मिल जाएंगे पर बीजेपी के साथ दोबारा हाथ नहीं मिलाएंगे.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर भी BJP और JDU के बीच छिड़ी जंग, निशाने पर PM मोदी और CM नीतीश