ETV Bharat / state

Bihar Special Package: 'केंद्र में ताकतवर मंत्री रहते लालू-नीतीश क्यों नहीं दिला पाये विशेष दर्जा?'

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 8:14 PM IST

बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सियासत खूब करते हैं लेकिन जब यही लोग केंद्र में मंत्री बनते हैं, ताकतवर ओहदे पर रहते हैं, तब क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाते. उन्होंने नीतीश और लालू य़ादव दोनों को एक साथ निशाने पर लिया है. पढ़ें पूरी खबर-

BJP MP Sushil Kumar Modi
BJP MP Sushil Kumar Modi

पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लंबी सियासत चल रही है. ये वही मुद्दा है जिसे लागू करवाने को लेकर बिहार में पार्टियां सरकार में 'आती' और 'जातीं' हैं. लेकिन जैसे ही इस मुद्दे को उठाने वाले सरकार में 'इन' करते हैं वो मुद्दा ही 'आउट' हो जाता है. इसी वजह से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने विशेष दर्जे की मांग को लेकर लालू और नीतीश से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि जब वो केंद्र के ताकतवर मंत्री रहे तब क्यों नहीं दोनों ने बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिलाया?

ये भी पढ़ें- KCR Invitation To Nitish: नीतीश को KCR का न्योता, तेजस्वी और ललन सिंह जाएंगे हैदराबाद

''ताकतवर केंद्रीय मंत्री रहते लालू, नीतीश क्यों नहीं विशेष दर्जा दिला पाये. बिहार को 1.40 लाख करोड़ का विशेष पीएम पैकेज से बड़ी मदद मिली. राज्य सरकार पैकेज का उपयोग करने और जमीन देने में विफल रही. वित्त आयोगों की रिपोर्ट ने विशेष राज्य की अवधारण को ही नकार दिया''- सुशील कुमार मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

  • PR - ताकतवर केंद्रीय मंत्री रहते लालू, नीतीश क्यों नहीं दिला पाये विशेष दर्जा
    PR - बिहार को 1.40 लाख करोड़ का विशेष पीएम पैकेज बड़ी मदद
    PR - राज्य सरकार पैकेज का उपयोग करने और जमीन देने में विफल
    PR - वित्त आयोगों की रिपोर्ट ने विशेष राज्य की अवधारण को ही नकार दिया

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम के विशेष पैकेज से मिली राहत: वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दावा करते हुए कहा कि बिहार को 1.40 लाख करोड़ का विशेष पीएम पैकेज से प्रदेश को राहत जरूर मिली है. लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है कि राज्य सरकार पैकेज का उपयोग करने के लिए जमीन देने में विफल साबित हुई है. सुशील मोदी ने वित्त आयोगों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ये मांग जायज नहीं है क्योंकि 14वें और 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट ने विशेष राज्य की अवधारणा को ही खारिज कर दिया था.

अपनी विफलता छिपा रहे नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री इन तथ्यों की अनदेखी कर रहे हैं. वो बार-बार विशेष राज्य की मांग कर अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए थेथरोलॉजी कर रहे हैं.

''तथ्यों की अनदेखी कर नीतीश कुमार का बार-बार विशेष राज्य की मांग करना अपनी विफलता पर पर्दा डालने की थेथरोलॉजी-मात्र है'' - सुशील कुमार मोदी, राज्य सभा सांसद

पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लंबी सियासत चल रही है. ये वही मुद्दा है जिसे लागू करवाने को लेकर बिहार में पार्टियां सरकार में 'आती' और 'जातीं' हैं. लेकिन जैसे ही इस मुद्दे को उठाने वाले सरकार में 'इन' करते हैं वो मुद्दा ही 'आउट' हो जाता है. इसी वजह से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने विशेष दर्जे की मांग को लेकर लालू और नीतीश से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि जब वो केंद्र के ताकतवर मंत्री रहे तब क्यों नहीं दोनों ने बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिलाया?

ये भी पढ़ें- KCR Invitation To Nitish: नीतीश को KCR का न्योता, तेजस्वी और ललन सिंह जाएंगे हैदराबाद

''ताकतवर केंद्रीय मंत्री रहते लालू, नीतीश क्यों नहीं विशेष दर्जा दिला पाये. बिहार को 1.40 लाख करोड़ का विशेष पीएम पैकेज से बड़ी मदद मिली. राज्य सरकार पैकेज का उपयोग करने और जमीन देने में विफल रही. वित्त आयोगों की रिपोर्ट ने विशेष राज्य की अवधारण को ही नकार दिया''- सुशील कुमार मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

  • PR - ताकतवर केंद्रीय मंत्री रहते लालू, नीतीश क्यों नहीं दिला पाये विशेष दर्जा
    PR - बिहार को 1.40 लाख करोड़ का विशेष पीएम पैकेज बड़ी मदद
    PR - राज्य सरकार पैकेज का उपयोग करने और जमीन देने में विफल
    PR - वित्त आयोगों की रिपोर्ट ने विशेष राज्य की अवधारण को ही नकार दिया

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम के विशेष पैकेज से मिली राहत: वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दावा करते हुए कहा कि बिहार को 1.40 लाख करोड़ का विशेष पीएम पैकेज से प्रदेश को राहत जरूर मिली है. लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है कि राज्य सरकार पैकेज का उपयोग करने के लिए जमीन देने में विफल साबित हुई है. सुशील मोदी ने वित्त आयोगों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ये मांग जायज नहीं है क्योंकि 14वें और 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट ने विशेष राज्य की अवधारणा को ही खारिज कर दिया था.

अपनी विफलता छिपा रहे नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री इन तथ्यों की अनदेखी कर रहे हैं. वो बार-बार विशेष राज्य की मांग कर अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए थेथरोलॉजी कर रहे हैं.

''तथ्यों की अनदेखी कर नीतीश कुमार का बार-बार विशेष राज्य की मांग करना अपनी विफलता पर पर्दा डालने की थेथरोलॉजी-मात्र है'' - सुशील कुमार मोदी, राज्य सभा सांसद

Last Updated : Jan 28, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.