ETV Bharat / state

'जो मुस्लिम नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध करते हैं, वह जनसंख्या जिहाद करना चाहते हैं' - 'जो मुस्लिम नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध करते हैं, वह जनसंख्या जिहाद करना चाहते हैं'

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा (BJP MP Rakesh Sinha) ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) सिर्फ इसलिए जरूरी नहीं है कि जनसंख्या को रोका जाए, बल्कि इसलिए जरूरी है कि संसाधन और लोगों के बीच का अनुपात इतना हो कि हर व्यक्ति को अपनी न्यूनतम जरूरत पूरी करने में असुविधा न हो.

Rakesh Sinha
Rakesh Sinha
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 3:23 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (BJP MP Rakesh Sinha) ने कहा कि देश में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि देश में संसाधन सीमित है, ऐसे में एक कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की आवश्यकता है. देश का हर आदमी महसूस कर रहा है कि कठोर कानून लाया जाए. केंद्र सरकार से मांग कर रहा हूं जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाए.

ये भी पढ़ें: ओवैसी का बड़ा आरोप, 'PM आवास योजना में 6 लाख लाभार्थियों में सिर्फ 10 ही मुसलमान'

बीजेपी सांसद ने कहा कि संसाधन और लोगों के बीच का अनुपात ऐसा हो कि हर इंसान अपनी न्यूनतम आवश्यकता पूरी कर सके. उन्होंने कहा कि संसद में मैंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल लिया था, जिसको स्वीकृत कर लिया गया है. शीतकालीन सत्र में इस पर चर्चा हो सकती हो और हो सकता है कि उसके बाद कानून बनने का रास्ता साफ हो जाए. उन्होंने कहा कि कानून ऐसा बने, जिसमें 2 बच्चों तक की इजाजत हो लेकिन उसके बाद 2 बच्चे से ज्यादा कोई पैदा करे तो लोगों को सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए. अगर कोई नियम तोड़ेगा तो वह संविधान का नियम तोड़ने जैसा होगा. इसलिए उस पर सख्त कार्रवाई हो.

देखें रिपोर्ट

राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस समेत कुछ सियासी दल इस कानून का विरोध करते हैं. सियासी लाभ लेने के लिए विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे दल देश का भला नहीं चाहते हैं. जनता को सिर्फ इस मुद्दे पर गुमराह करते हैं.

ये भी पढ़ें: पिता शहाबुद्दीन ने जिसे बहू के रूप में किया था पसंद, बेटे ओसामा आज उसके घर लेकर जाएंगे बारात

सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि मुस्लिम समाज को जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करना चाहिए. पता नहीं उन लोगों को क्यों लगता है कि जनसंख्या बढ़ना उनके हित में है. केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून अगर लाती है तो मुस्लिम समाज को नहीं डरना चाहिए. इसका समर्थन करना चाहिए. मोदी सरकार की जन धन योजना, उज्ज्वला योजना यह सब देश के हर नागरिक के लिए है. सभी को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून से मुस्लिम समाज को भी फायदा होगा. जो मुस्लिम नेता इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वह जनसंख्या जिहाद करना चाहते हैं.

"जब कानून बनेगा तो भारत के लोगों के लिए बनेगा. एक विशेष समुदाय को भारत के लोगों में अपना विशिष्ट स्थान बनाने की आदत हो गई है. वे लोगों का हिस्सा बनें"- राकेश सिन्हा, सांसद, बीजेपी

नई दिल्ली/पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (BJP MP Rakesh Sinha) ने कहा कि देश में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि देश में संसाधन सीमित है, ऐसे में एक कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की आवश्यकता है. देश का हर आदमी महसूस कर रहा है कि कठोर कानून लाया जाए. केंद्र सरकार से मांग कर रहा हूं जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाए.

ये भी पढ़ें: ओवैसी का बड़ा आरोप, 'PM आवास योजना में 6 लाख लाभार्थियों में सिर्फ 10 ही मुसलमान'

बीजेपी सांसद ने कहा कि संसाधन और लोगों के बीच का अनुपात ऐसा हो कि हर इंसान अपनी न्यूनतम आवश्यकता पूरी कर सके. उन्होंने कहा कि संसद में मैंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल लिया था, जिसको स्वीकृत कर लिया गया है. शीतकालीन सत्र में इस पर चर्चा हो सकती हो और हो सकता है कि उसके बाद कानून बनने का रास्ता साफ हो जाए. उन्होंने कहा कि कानून ऐसा बने, जिसमें 2 बच्चों तक की इजाजत हो लेकिन उसके बाद 2 बच्चे से ज्यादा कोई पैदा करे तो लोगों को सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए. अगर कोई नियम तोड़ेगा तो वह संविधान का नियम तोड़ने जैसा होगा. इसलिए उस पर सख्त कार्रवाई हो.

देखें रिपोर्ट

राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस समेत कुछ सियासी दल इस कानून का विरोध करते हैं. सियासी लाभ लेने के लिए विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे दल देश का भला नहीं चाहते हैं. जनता को सिर्फ इस मुद्दे पर गुमराह करते हैं.

ये भी पढ़ें: पिता शहाबुद्दीन ने जिसे बहू के रूप में किया था पसंद, बेटे ओसामा आज उसके घर लेकर जाएंगे बारात

सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि मुस्लिम समाज को जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करना चाहिए. पता नहीं उन लोगों को क्यों लगता है कि जनसंख्या बढ़ना उनके हित में है. केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून अगर लाती है तो मुस्लिम समाज को नहीं डरना चाहिए. इसका समर्थन करना चाहिए. मोदी सरकार की जन धन योजना, उज्ज्वला योजना यह सब देश के हर नागरिक के लिए है. सभी को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून से मुस्लिम समाज को भी फायदा होगा. जो मुस्लिम नेता इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वह जनसंख्या जिहाद करना चाहते हैं.

"जब कानून बनेगा तो भारत के लोगों के लिए बनेगा. एक विशेष समुदाय को भारत के लोगों में अपना विशिष्ट स्थान बनाने की आदत हो गई है. वे लोगों का हिस्सा बनें"- राकेश सिन्हा, सांसद, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.