पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन से पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. उनके निधन पर बीजेपी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है.
बीजेपी नेता अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार की राजनीति में जगन्नाथ मिश्रा हमेशा याद किये जाएंगे. उनके निधन से राजनीतिक गलियारे में शून्य की स्थिति आ गई है. बीजेपी नेता ने कहा कि मिश्रा राजनीतिज्ञ के अलावा एक बहुत अच्छे लेखक भी थे. वो किताबें भी लिखते थे. अखबारों में भी उनकी लिखी हुई आर्टिकल छपती थी. राजनीति से दूर होते हुए भी वे लगातार किताबों के जरिए सक्रिय भूमिका में थे.
नहीं रहे जगन्नाथ मिश्रा
पिछले कई दिनों से जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. 82 साल के जगन्नाथ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे. 1975 में वह पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. दूसरी बार 1980 और आखिरी बार 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उन्हें 90 के दशक के दौरान केंद्रीय कैबिनेट में भी जगह मिली थी.