ETV Bharat / state

BJP एमएलसी का बड़ा बयान- अब सुशील मोदी को सौंप दें बिहार की गद्दी, केंद्र में सेवा दें नीतीश - Patna News

बीजेपी के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार चेहरा हैं. जहां तक एनडीए के नेता की बात है तो बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी ने ही कई बार कहा है कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा है.

संजय पासवान
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 4:09 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 8:59 PM IST

पटना: बिहार में एक तरफ जहां पोस्टर और चेहरे पर सियासत शुरू है. वहीं, सत्तारूढ़ दल एनडीए में तनाव देखने को मिल रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियां अभी से देखने को मिल रही हैं. एक तरफ जहां जेडीयू नीतीश कुमार पर दांव लगाना चाह रहा है, तो बीजेपी इस पर अभी चुप्पी साधे हुए है. इस बीच एनडीए के चेहरे को लेकर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने बड़ा बयान दिया है.

'नीतीश कुमार सुमो को दें मौका'
संजय पासवान ने कहा है कि,'नीतीश कुमार को अब केंद्र में सेवा देने पर विचार करना चाहिए और बिहार की गद्दी सुशील मोदी के हवाले कर देनी चाहिए.' संजय पासवान के इस बयान से जेडीयू खेमे में खलबली तय है. हालांकि, उन्होंने इसे अपना निजी दृष्टिकोण बताया है.

क्या बोले संजय पासवान

जेडीयू ने किया पलटवार
बीजेपी के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार चेहरा हैं. जहां तक एनडीए के नेता की बात है तो बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी ने ही कई बार कहा है कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा है. ऐसे में एमएलसी के बयान का कोई मतलब नहीं है.

बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स
बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का चेहरा कौन होगा इसकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, जेडीयू के तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ही इसबार भी एनडीए का चेहरा होंगे. जेडीयू ने तो इसको लेकर पोस्टर भी जारी कर दिया है. पार्टी की ओर से 1 सप्ताह के अंदर दो पोस्टर जारी किए गए हैं.

PATNA
जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर

बैठक के बाद तय होगा एनडीए का चेहरा
जेडीयू के पहले पोस्टर पर बिहार में खूब हंगामा हुआ. जिसके बाद पार्टी ने नया एक और पोस्टर जारी किया. इस बीच पूर्व सांसद और बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान का बयान आने के बाद इस पर भी सियासत होना तय है. संजय पासवान ने साफ तौर पर कहा है कि चुनाव से पहले एनडीए की बैठक होगी. बैठक में ही आगे की रणनीति पर विचार होगा. अभी कुछ कहना सही नहीं है.

PATNA
निखिल मंडल, जेडीयू प्रवक्ता

नए चेहरे के साथ-साथ नए दल की भी संभावना
संजय पासवान ने यह भी कहा है कि 2015 में बीजेपी-जेडीयू एकसाथ विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ी थी. यह स्थिति दोबारा भी हो सकती है. ऐसे में नया चेहरा क्या नया दल भी हो सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीट पर जीत मिली थी. अपार जीत के बाद विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीति आने वाले समय में ही पता चलेगी.

पटना: बिहार में एक तरफ जहां पोस्टर और चेहरे पर सियासत शुरू है. वहीं, सत्तारूढ़ दल एनडीए में तनाव देखने को मिल रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियां अभी से देखने को मिल रही हैं. एक तरफ जहां जेडीयू नीतीश कुमार पर दांव लगाना चाह रहा है, तो बीजेपी इस पर अभी चुप्पी साधे हुए है. इस बीच एनडीए के चेहरे को लेकर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने बड़ा बयान दिया है.

'नीतीश कुमार सुमो को दें मौका'
संजय पासवान ने कहा है कि,'नीतीश कुमार को अब केंद्र में सेवा देने पर विचार करना चाहिए और बिहार की गद्दी सुशील मोदी के हवाले कर देनी चाहिए.' संजय पासवान के इस बयान से जेडीयू खेमे में खलबली तय है. हालांकि, उन्होंने इसे अपना निजी दृष्टिकोण बताया है.

क्या बोले संजय पासवान

जेडीयू ने किया पलटवार
बीजेपी के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार चेहरा हैं. जहां तक एनडीए के नेता की बात है तो बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी ने ही कई बार कहा है कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा है. ऐसे में एमएलसी के बयान का कोई मतलब नहीं है.

बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स
बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का चेहरा कौन होगा इसकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, जेडीयू के तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ही इसबार भी एनडीए का चेहरा होंगे. जेडीयू ने तो इसको लेकर पोस्टर भी जारी कर दिया है. पार्टी की ओर से 1 सप्ताह के अंदर दो पोस्टर जारी किए गए हैं.

PATNA
जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर

बैठक के बाद तय होगा एनडीए का चेहरा
जेडीयू के पहले पोस्टर पर बिहार में खूब हंगामा हुआ. जिसके बाद पार्टी ने नया एक और पोस्टर जारी किया. इस बीच पूर्व सांसद और बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान का बयान आने के बाद इस पर भी सियासत होना तय है. संजय पासवान ने साफ तौर पर कहा है कि चुनाव से पहले एनडीए की बैठक होगी. बैठक में ही आगे की रणनीति पर विचार होगा. अभी कुछ कहना सही नहीं है.

PATNA
निखिल मंडल, जेडीयू प्रवक्ता

नए चेहरे के साथ-साथ नए दल की भी संभावना
संजय पासवान ने यह भी कहा है कि 2015 में बीजेपी-जेडीयू एकसाथ विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ी थी. यह स्थिति दोबारा भी हो सकती है. ऐसे में नया चेहरा क्या नया दल भी हो सकता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीट पर जीत मिली थी. अपार जीत के बाद विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीति आने वाले समय में ही पता चलेगी.

Intro:पटना-- बिहार में एक तरफ पोस्टर और चेहरे पर सियासत शुरू है क्योंकि विधानसभा का चुनाव अगले साल होना है। जदयू के तरफ से नीतीश कुमार का एक के बाद एक 1 सप्ताह के अंदर दो स्लोगन वाले पोस्टर पार्टी कार्यालय में लगाए गए हैं इस पर काफी चर्चा हो रही है लेकिन अब बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने भी एक बड़ा बयान दिया है संजय पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को अब अपनी सेवा केंद्र में देनी चाहिए और सुशील मोदी के हवाले बिहार कर देना चाहिए। संजय पासवान के इस बयान से जदयू नेताओं की नींद उड़नी तय है। ऐसे जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार चेहरा हैं और जहां तक एनडीए का नेता की बात है तो बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी ने ही कई बार कहा है कि नीतीश कुमार ही nda के नेता होंगे तो ऐसे में और किसी के बयान का कोई मतलब नहीं है।
पेश है खास रिपोर्ट--


Body: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर nda का चेहरा कौन होगा अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है लेकिन जदयू के तरफ से जरूर बार-बार कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इस बार भी एनडीए के चेहरा होंगे जदयू के तरफ से तो इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है हाल ही में 1 सप्ताह के अंदर दो पोस्टर भी लगाए गए जिस पर सियासी चर्चा भी शुरू है पहले वाले पोस्टर में क्यों करें विचार ठीके तो हैं नीतीश कुमार । ठीके तो हैं को लेकर जब विपक्ष ने हमला बोला तो जदयू के तरफ से एक नया नारा वाला पोस्टर जारी किया जिसमें क्यों करें विचार जब है ही तो नीतीश कुमार लिखा गया है। जदयू लगातार कहती रही है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री के पद के उम्मीदवार होंगे । लेकिन बीजेपी की ओर से कई नेताओं के बयान संशय पैदा करने वाले आ रहे हैं ।अब पूर्व सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विधान पार्षद संजय पासवान का जो बयान आया है कि नीतीश कुमार को केंद्र में जाना चाहिए और बिहार को सुशील मोदी के हवाले कर देना चाहिए इस पर भी सियासत होना तय है। इसका जवाब भी जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल की ओर से दिया गया है लेकिन इतना तय है कि nda में नेता पद को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है संजय पासवान का भी यही कहना है कि एनडीए की बैठक होगी उसके बाद ही कुछ फैसला होगा। संजय पासवान तू अभी कह रहे हैं कि 2015 में बीजेपी जदयू के साथ विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ी थी तो ऐसे में चेहरा क्या नया दल भी हो सकता है और बीजेपी का भी कोई चेहरा हो सकता है।
बाइट्स-- संजय पासवान बीजेपी एमएलसी
निखिल मंडल जदयू प्रवक्ता


Conclusion: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जहां महागठबंधन में नेता पद को लेकर खींचतान है तो एनडीए में भी नेता पद को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान से संशय पैदा होने लगा है ।लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीट पर जीत मिली है और केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार है केंद्र सरकार में जदयू शामिल नहीं है ऐसे में कई तरह के कयास पहले से ही लगाए जा रहे हैं अब जब एनडीए में विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम उम्मीदवार का चेहरा कौन होगा इस पर चर्चा शुरू होगी साथ ही टिकट को लेकर बातचीत शुरू होगी तभी कुछ साफ हो पाएगा फिलहाल बीजेपी नेताओं के बयान से जदयू की मुश्किल जरूर बढ़ती नजर आ रही है ।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Sep 9, 2019, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.