नई दिल्ली/पटना: जम्मू-कश्मीर को और लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाने के फैसले पर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे गर्व की बात कहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि जम्मू कश्मीर के हित के लिए, लद्दाख के हित लिए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को इस फैसले के लिए बधाई दी है.
मालूम हो कि एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू ने इस फैसले का विरोध किया है. पूर्व मंत्री संजय पासवान ने कहा है कि धारा 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर सही मायने में भारत का अभिन्न अंग हो गया है. जम्मू-कश्मीर पहले भी भारत का था. लेकिन, अब अभिन्न हिस्सा है.
जेडीयू से किया समर्थन का आग्रह
जेडीयू के विरोध पर संजय पासवान ने कहा है कि जेडीयू से हमारा चुनावी गठबंधन है, ना कि राजनीति गठबंधन है. कुछ मुद्दों पर जेडीयू का बीजेपी से अलग स्टैंड है. लेकिन, मैं जदयू से आग्रह करता हूं कि धारा 370 पर वह बीजेपी का समर्थन करें ताकि जनता को भी लगे कि वह देश के साथ हैं.
सपोर्ट कर रहे कांग्रेसी नेताओं का किया धन्यवाद
बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेसी नेताओं में ही मतभेद हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी, दीपेंद्र हुड्डा सहित कुछ और नेता सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. इस पर संजय पासवान ने कहा कि जो नेता समर्थन कर रहे हैं, उनको धन्यवाद देते हैं.