पटना: कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने पर बजरंग दल को बैन करने की बात कही है. इसके बाद बिहार में भी नालंदा के सांसद व जदयू नेता कौशलेंद्र कुमार ने कल बुधवार को बिहार में बजरंग दल को बैन करने की मांग की है. इस पर बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ''अगर हिम्मत है तो बैन करके देख ले जनता उन्हें ही बैन कर देगी.''
इसे भी पढ़ेंः Mission 2024: 'PM बनने की लालसा में नीतीश कुमार जूता-चप्पल पहनना भूल गए'.. हरि भूषण ठाकुर
"ये लोग दूसरे धर्म गुरुओं पर या दूसरे धर्म पर नहीं बोलते हैं. वोट की लालच में. सिर्फ सनातन धर्म पर अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं. जनता सब देख रही है. ये लोग वोट के लालच में कुछ भी कर सकते हैं"- हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधायक, बीजेपी
कर्नाटक की जनता सब समझती है: बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस ऐसे घोषणा पत्र से वहां के लोगों को ठगने की कोशिश कर रही है. जिस तरीके से बजरंग दल पर उन्होंने बयान दिया है तो 2 दिन से किस तरीके से उन पर बजरंगबली के गदा का प्रहार झेलना पड़ रहा है. न कांग्रेस वहां सरकार में आएगी और ना प्रतिबंध लगेगा. बचोल ने कहा कि कर्नाटक की जनता सब समझती है और कर्नाटक में जनता बीजेपी की सरकार बनाएगी.
तुष्टिकरण की राजनीति: बाबा बागेश्वर पर लगातार तेज प्रताप यादव द्वारा विरोध किए जाने पर बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि कि बाबा अपने नियत समय पर बिहार आएंगे. जिस में ताकत है वह बाबा को रोक कर दिखाए. सिर्फ वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए सनातन का तिरस्कार दूसरे धर्म को माल्यार्पण अब बिहार में यह सब नहीं चलेगा.