ETV Bharat / state

Bihar Politics: बीजेपी MLA नितिन नवीन का तेजस्वी पर तंज- 'कभी विभागीय बैठक नहीं की, सड़कों का निरीक्षण भी नहीं किया' - बिहार के 5 राष्ट्रीय पथ के निर्माण

राजधानी पटना में बीजेपी विधायक नितीन नवीन ने डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण मंत्री बनकर बस तेजस्वी यादव बैठे हुए हैं. वे विभागीय स्तर पर एक भी समीक्षा बैठक नहीं किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी राशि केंद्र सरकार ने बिहार को पथ निर्माण के लिए देने की बात कही. उस राशि के तीन गुणा बिहार सरकार को दिया गया. इसके लिए तेजस्वी यादव को केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी को धन्यवाद देना चाहिए. पढे़ं पूरी खबर...

बीजेपी विधायक नितीन नवीन का तेजस्वी पर हमला
बीजेपी विधायक नितीन नवीन का तेजस्वी पर हमला
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 11:55 AM IST

बीजेपी विधायक नितीन नवीन

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के 5 राष्ट्रीय पथ के निर्माण (Construction of 5 National Roads In Bihar) के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. इस पत्र के बाद काफी सियासत हो रही है. इस मामले पर बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज तक 6 महीने से कभी भी राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक नहीं किया है.

ये भी पढें- गयाः फोरलेन निर्माण के लिए बिना मुआवजा दिए किसानों का तोड़ा जा रहा घर

भूमि अधिग्रहण करे सरकार: यही कारण है कि तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्रियों को पत्र लिखा है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में बहुत बड़ी समस्या है. यहां जितने भी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जा रहे हैं. वहां पर अभी तक भूमि अधिग्रहण नहीं किया गया है. इसका मुख्य कारण है कि इन मार्ग पर काम नहीं हो सकता है. इसके लिए कभी भी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक नहीं किया है. इसके उलट वे कुछ का कुछ पत्र केंद्रीय मंत्री को लिख रहे हैं.


पथ निर्माण पर भूमि अधिग्रहण का मामला: पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना-गया-डोभी फोर लेन की बात की जाए. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन की बात की जाए या महेशखूंट- सहरसा फोर लेन की बात की जाए. इन सभी जगहों पर भूमि अधिग्रहण सबसे बड़ा मामला है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इसके लिए बिल्कुल भी प्रयास नहीं कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सड़क बनाने के लिए बिहार सरकार को पर्याप्त राशि दे रही है. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सड़क बनाने के लिए बिहार को 54,000 करोड़ रूपये दिया जाएगा. जबकि राज्य भर में सड़क निर्माण के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. इसके लिए बिहार सरकार को केंद्र सरकार का आभार प्रकट करना चाहिए.

"राज्य के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव सिर्फ डाकिया की तरफ पत्र लिख रहे हैं. जो कहीं से भी उचित नहीं है. इस सरकार को भूमि अधिग्रहण करना चाहिए और उसके बाद अगर सड़क नहीं बन रहा है. तब वह केंद्र सरकार का दोष है. भूमि अधिग्रहण करने में बिहार बहुत पीछे हैं. यही कारण है कि यहां की सड़कों का निर्माण कार्य बाधित हो रहा है". - नितिन नवीन, पूर्व मंत्री सह विधायक,बीजेपी

बीजेपी विधायक नितीन नवीन

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के 5 राष्ट्रीय पथ के निर्माण (Construction of 5 National Roads In Bihar) के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. इस पत्र के बाद काफी सियासत हो रही है. इस मामले पर बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज तक 6 महीने से कभी भी राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक नहीं किया है.

ये भी पढें- गयाः फोरलेन निर्माण के लिए बिना मुआवजा दिए किसानों का तोड़ा जा रहा घर

भूमि अधिग्रहण करे सरकार: यही कारण है कि तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्रियों को पत्र लिखा है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में बहुत बड़ी समस्या है. यहां जितने भी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जा रहे हैं. वहां पर अभी तक भूमि अधिग्रहण नहीं किया गया है. इसका मुख्य कारण है कि इन मार्ग पर काम नहीं हो सकता है. इसके लिए कभी भी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक नहीं किया है. इसके उलट वे कुछ का कुछ पत्र केंद्रीय मंत्री को लिख रहे हैं.


पथ निर्माण पर भूमि अधिग्रहण का मामला: पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना-गया-डोभी फोर लेन की बात की जाए. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन की बात की जाए या महेशखूंट- सहरसा फोर लेन की बात की जाए. इन सभी जगहों पर भूमि अधिग्रहण सबसे बड़ा मामला है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इसके लिए बिल्कुल भी प्रयास नहीं कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सड़क बनाने के लिए बिहार सरकार को पर्याप्त राशि दे रही है. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सड़क बनाने के लिए बिहार को 54,000 करोड़ रूपये दिया जाएगा. जबकि राज्य भर में सड़क निर्माण के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. इसके लिए बिहार सरकार को केंद्र सरकार का आभार प्रकट करना चाहिए.

"राज्य के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव सिर्फ डाकिया की तरफ पत्र लिख रहे हैं. जो कहीं से भी उचित नहीं है. इस सरकार को भूमि अधिग्रहण करना चाहिए और उसके बाद अगर सड़क नहीं बन रहा है. तब वह केंद्र सरकार का दोष है. भूमि अधिग्रहण करने में बिहार बहुत पीछे हैं. यही कारण है कि यहां की सड़कों का निर्माण कार्य बाधित हो रहा है". - नितिन नवीन, पूर्व मंत्री सह विधायक,बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.