पटना: भाजपा पटना के गौतम बुद्ध मंडल ने वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में शामिल कोरोना वारियर्स के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया. समारोह के मुख्य अतिथि बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन रहे. कार्यक्रम में भाजपा विधायक ने आंगनबाड़ी सेविका, पटना नगर निगम के सफाईकर्मी के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को गुलदस्ता, गमछा, मास्क, साबुन और ग्लब्स देकर उनकी कार्यों की सराहना की.'
'संक्रमण को रोकने के लिए प्रयासरत है सरकार'
इस अवसर पर मोहल्ले वासियों ने भी अपने-अपने छतों से कोरोना योद्धाओ के सम्मान में पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया. यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी पटना के गौतम बुद्ध मंडल के द्वारा की गई थी. इस अवसर पर विधायक नितिन नवीन ने आंगनबाड़ी सेविका और नगर निगम के सुपरवाइजर का स्वागत करते हुए कहा की आज पटना महानगर कोरोना के संक्रमण को रोकने में बहुत हद तक सफल है. वो इनकी मेहनत का नतीजा है.आंगन बाड़ी सेविकाओ और नगर निगम के कर्मियों ने अपने जान की परवाह किये बगैर घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यो का स्क्रीनिंग का कार्य पूरी इमानदारी से किया है.
'कोरोना की जंग में सहयोग करें लोग'
भाजपा विधायक ने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से बिहार को निजात दिलाने के लिए दिन-रात कार्यरत है. इनके नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई और इसके फैलाव को रोकने में बिहार सफल रहा है. उन्होंने लोगों से इस वायरस के खिलाफ जारी जंग में हर संभव सहयोग की अपील की. इस अवसर पर गौतम बुद्ध मंडल के सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे. जिसमे वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत सिंह मंडल, अध्यक्ष जयराज निशाद, प्रदेश चुनाव सेल संयोजक राधिका रमन, डाक्टर राणा, राकेश कुमार,प प्पु कुमार चन्द्रवंशी, धीरज निशाद ,धर्म वीर पासवान आदि उपस्थित रहे.